मलाइका अरोड़ा 23 अगस्त 1973 को जन्मी थीं. मलाइका की उस फिल्म को भी रिलीज हुए 19 साल हो गए हैं,
जिसके गाने छैंया-छैंया ने उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलाई. हालांकि गुड़ नाल इश्क मिठा से मलाइका को पहचान मिली थी लेकिन दिल से के इस आइटम सॉन्ग ने उनको स्टार बना दिया था.
साल 2002 में बीबीसी ने ऑल टाइम मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग के लिए लोगों की पसंद जानने एक पोल किया था. इसमें दुनियाभर के सात हजार गाने चुने गए. 155 देशों के लोगों ने छैंया-छैंया को वोट किया था. इसे टॉप-10 में नौवां नंबर मिला था.
इस गाने का आइडिया 1977 में आई
एक कन्नड़ फिल्म के गाने 'किट्टू पुट्टू कालावन्नू थैदेयोरू...' से आया था. छैंया छैंया को फिल्माते समय मलाइका समेत सभी कलाकार ट्रेन से बंधे थे लेकिन शाहरुख ने बिना किसी सपोर्ट के इसे शूट किया था.
इस गाने को इंडोनेशिया में खासी लोकप्रियता मिली थी. गोरोन्तालो शहर के एक पुलिसकर्मी ने इस गाने के वीडियो पर लिपसिंक कर यूट्यूब पर पोलिसी गोरोन्तालो मेनगिला नाम से अपलोड किया था.
छैंया-छैंया गाने के बाद मलाइका अरोड़ा को कई फिल्मों के ऑफर मिले. लेकिन उन्होंने 2008 में आई फिल्म ईएमआई से फुल फ्लेज्ड एक्टिंग की शुरुआत की .