आमिर की ही एक और फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने भी चीनी धरती पर सफलता के झंडे गाड़े थे. कहने को इस फिल्म में आमिर का छोटा रोल था, लेकिन कहानी इतनी बेहतरीन थी कि चीनी दर्शक भी खुद को इस फिल्म को देखने से नहीं रोक पाए. सीक्रेट सुपरस्टार ने 736 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.
आमिर के अलावा सलमान खान का भी चीनी धरती पर दबदबा दिखा है. उनकी कई फिल्मों ने चीन में बढ़िया कमाई की है. सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने चीन में कई रिकॉर्ड तोड़े थे. फिल्म ने 295 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली थी.
आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन ने भी चीनी धरती पर धमाल मचाया था. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर इतिहास रचा था. अंधाधुन ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी को भी चीनी धरती पर बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में रानी की एक्टिंग से लेकर कहानी तक, हर पहलू ने चीन के दर्शकों का दिल जीता था. फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन भी गजब का रहा था.
आमिर खान की ही तीसरी फिल्म पीके ने भी चीन में बेहतरीन प्रदर्शन कर दिखाया था. पीके की यूनीक थीम ने चीन में भी दर्शकों का ध्यान खींचा था. हर किसी ने इस फिल्म को देखा भी और एक्टर की जमकर तारीफ भी की.
इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म को हिंदुस्तान में तो प्यार मिला ही, इसके अलावा फिल्म ने चीन में बढ़िया परफॉर्म किया. इरफान की फिल्म ने 218 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.