हाल ही इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया. केरल में कुछ लोगों ने एक गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिला दिया था. अनानास के कारण हथिनी की मौत हो गई. इस मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. बॉलीवुड सितारों ने भी इस घटना को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हमेशा से ही जानवरों को महत्वता दी गई है. कई फिल्मों में तो पशु-पक्षियों ने मुख्य किरदार भी निभाए हैं. फिल्मों में जानवरों के किरदार इतने सशक्त थे कि पूरी फिल्म की कहानी इनके इर्द-गिर्द घूमी.
हाथी मेरे साथी
इस फिल्म में मेन लीड में अभिनेता राजेश खन्ना और तनुजा थे. हाथी मेरे साथी का निर्देशन एमए थिरूमुगम ने किया था. इस फिल्म में एक रामू नाम का हाथी था, जिसने दर्शकों का दिल चुरा लिया. फिल्म में हाथी का रोल काफी महत्वपूर्ण था. यहां तक की फिल्म में हाथी अपने मालिक को बचाने के लिए अपनी जान दे देता है.
हम आपके हैं कौन
इस फिल्म को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में सलमान-माधुरी की जोड़ी, रेणुका शहाणे का सदाबहार कैरेक्टर और मोहनीश बहल का अपने परिवार के लिए प्यार सबकुछ काफी एंटरटेनिंग था. साथ ही फिल्म का जो कैरेक्टर काफी चर्चा में रहा वो था 'टफी'. फिल्म में टफी नाम का एक डॉग था. मूवी में टफी का अहम रोल था. फिल्म के आखिरी सीन में सलमान और माधुरी मिलन भी टफी के कारण ही होता है.
आंखे
इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर डेविड धवन ने किया था. फिल्म में गोविंदा और चंकी पांडे मुख्य रोल में थे. गोविंदा और चंकी के बाद जो कैरेक्टर अहम था वो था एक बंदर. उस बंदर ने फिल्म में जो धमाल मचाया था वो देखते ही बनता है.
तेरी मेहरबानियां
इस फिल्म का निर्देशन विजय रेड्डी ने किया था. जैकी श्रॉफ फिल्म में मुख्य किरदार में थे. फिल्म में दिखाया गया राम (जैकी श्रॉफ) मोती नाम के कुत्ते को बचाता है और उसे पालता है. लेकिन एक दिन कुछ लोग राम की हत्या कर देते हैं, जिसके बाद मोती अपने मालिक की मौत का बदला लेता है और उन सभी दोषियों को एक-एक कर मार देता हैं.
दूध का कर्ज
अशोक गायकवाड ने इस फिल्म का निर्देशन किया. फिल्म में जैकी श्रॉफ और नीलम कोठारी मेन रोल में थे. फिल्म में एक सांप अहम किरदार में देखा गया. फिल्म में गंगू को चोरी के झूठे आरोप में फंसाकर मार दिया जाता है. गंगू के परिवार में एक सांप भी रहता है. पार्वती (गंगू की पत्नी) उस सांप को अपना दूध पिलाती है. सालों बाद वो सांप अपने दूध का कर्ज अदा करता है. वो गंगू की हत्या का बदला लेता है.
मां
इस फिल्म का निर्देशन अजय कश्यप ने किया था. फिल्म में जितेंद्र और जया प्रदा मेन लीड में थे. फिल्म में दिखाया गया कि एक कुत्ता एक आत्मा के कहने पर लोगों को मार देता था. दरअसल, फिल्म में जया प्रदा को कुछ लोग मार देते हैं, तो वो अफना बदला लेने के लिए आत्मा बनकर भटकती है और अपना बदला लेती है. इसमें वो कुत्ता जया की मदद करता है.
नागिन