Advertisement

मनोरंजन

मार्च में रिलीज होंगी बॉलीवुड की ये 7 फिल्में

aajtak.in
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड की कई फिल्में मार्च महीने में रिलीज हो रही हैं. आइए जानते हैं इनमें से कुछ प्रमुख फिल्मों के बारे में...

कमांडो-2

एक्शन हीरो विद्युत जामवाल अपने स्टंट्स और एक्शन की वजह से जाने जाते हैं. फिल्म 'कमांडो-2' में वे जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे. 'कमांडो 2' इस साल 3 मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म को प्रोड्यूस कर रहें हैं विपुल अमृतलाल शाह.

  • 2/7

आ गया हीरो
बॉलीवुड के कॉमेडी किंग माने जाने वाले गोविंदा की कमबैक फिल्म 'आ गया हीरो' 3 मार्च को रिलीज होगी. इस फिल्म में गोविंदा एक्शन हीरो के रोल में नजर आ रहे हैं. वे एक्शन, डांस और ड्रामा के कॉम्बो पैक में दिखेंगे. प्रोमो में गोविंदा का अंदाज काफी आकर्षक नजर आ रहा है. फिल्म को गोविंदा ही प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिल्म का नाम पहले 'अभिनय चक्र' रखा गया था. इस फिल्म में गोविंदा के अलावा आशुतोष राणा का भी अहम किरदार है.

  • 3/7

बद्रीनाथ की दुल्हनिया
वरुण धवन और आलिया भट्ट की केमिस्ट्री पर्दे पर खूब जमती है. तो इस लिहाज से इनकी अगली फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. फिल्म की कहानी बद्रीनाथ (वरुण धवन) और वैदेही ( आलिया भट्ट) के बीच प्यार पर आधारित है. फिल्म का बैकग्राउंड उत्तर प्रदेश का है. फिल्म 10 मार्च को रिलीज होगी.

Advertisement
  • 4/7

मशीन
इस एक्शन फिल्म के जरिए निर्देशक अब्बास-मस्तान अपने बेटे मुस्तफा को लॉन्च कर रहे हैं. फिल्म 17 मार्च को रिलीज हो रही है. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी फिल्म में हैं. अब्बास-मस्तान खिलाड़ी, बाजीगर और बादशाह जैसी फिल्में बना चुके हैं.

  • 5/7


फिल्लौरी
'फिल्लौरी' की ज्यादातर शूटिंग पंजाब में हुई है. यह फिल्म 24 मार्च 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'फिल्लौरी' एक लव स्टोरी है, जिसमें अनुष्का शर्मा के साथ अभिनेता दलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा के अलावा मेहरीन कौर भी हैं. अनुष्का का भूत एक गोल्डन लहंगे में नजर आ रहा है. यह पंजाब की पारंपरिक ड्रेस है और अर्से बाद पर्दे पर यह नजर आ रही है. बतौर निर्माता अनुष्का शर्मा की यह दूसरी फिल्म है.

  • 6/7

अनारकली ऑफ आरा
'अनारकली ऑफ आरा' की कहानी बिहार के आरा जिले की एक ऐसी गायिका 'स्वरा' के ईदगिर्द घूमती है जो अश्लील गाने गाती है. कहानी में रोमांचक मोड़ तब आता है जब अनारकली का सामना एक शक्तिशाली व्यक्ति से होता है जिसने उसका शोषण किया था और वह उसके सामने घुटने टेकने के बजाय लड़ती है. अविनाश दास के निर्देशन वाली यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी. इस फिल्म के प्रोड्यूसर प्रिया और संदीप कपूर है.

Advertisement
  • 7/7

नाम शबाना
'नाम शबाना', शबाना नाम की एक महिला की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म रॉ एजेंट्स और हनी ट्रैप जैसे मामलों को सामने लाती है. ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म ऐसी महिला पर आधारित है जो सिस्टम का सहायक अंग है. एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्म में शबाना का किरदार निभा रही हैं. 31 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म में मनोज वाजपेयी और अक्षय कुमार भी अहम किरदार में दिखेंगे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement