Advertisement

मनोरंजन

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, कोरोना वायरस की चपेट में आए 10 सितारे

aajtak.in
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST
  • 1/11

कोरोना वायरस ने कई फिल्मी सितारों को अपनी चपेट में ले लिया है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, कई सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव के मामले हॉलीवुड में ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. एक नजर डालते हैं उन सेलेब्स पर जो कोरोना के साये में आए हैं.

  • 2/11

सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड की. अभी यहां सिर्फ एक ही मामला सामने आया है.  पिछले दिनों लंदन से लौटीं कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. कनिका को इस समय आइसोलेशन में रखा गया है. कनिका पर आरोप है कि वे बिना जांच कराए एयरपोर्ट से भागकर निकलीं.

  • 3/11

फेमस एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रिता विल्सन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों ने फैंस को चौंका दिया था. शूट के दौरान हैंक्स को खासी और जुकाम हुआ था. उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है.

Advertisement
  • 4/11

एक्ट्रेस ओल्गा कुरीलेन्को (Olga Kurylenko) भी कोरोना की चपेट में आई हैं. ओल्गा ने इंस्टा पर अपने फैंस को इसकी जानकारी दी थी.

  • 5/11


ब्रिटिश एक्टर और म्यूजिशियन इद्रीश एल्बा ने 16 मार्च को बताया था कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं. इसके बाद से वे आइसोलेशन में हैं. उन्होंने लोगों से सोशल डिसटैंसिंग की अपील की थी.

  • 6/11

एक्टर क्रिस्टोफर हिवजु भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. क्रिस्टोफर को गेम ऑफ थ्रॉन्स में उनके द्वारा निभाए गए रोल के लिए जाना जाता है.

Advertisement
  • 7/11

एक्ट्रेस रिशेल मैथ्यूज ने 16 मार्च को फैंस को बुरी खबर दी. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कोरोना वायरस हो गया है. रिशेल ने इंस्टा स्टोरी पर सेल्फ क्वारनटीन में बिताए दिए पलों की भी तस्वीरें शेयर की थीं.

  • 8/11


एक्टर डेनियल डी किम ने इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. कोरोना की वजह से उनकी सीरीज न्यू एमस्टरडैम का शूट पोस्टपोन हो गया है.

  • 9/11

सिंगर  Charlotte Lawrence भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 19 साल की लॉरेंस ने अपने फैंस से इस वायरस से सुरक्षित रहने की अपील की थी. साथ ही एक्ट्रेस ने सभी से खुद को आइसोलेट करने को कहा था.

Advertisement
  • 10/11

एक्ट्रेस डेबी मजर कोरोना पॉजिटिव हैं. 15 मार्च को वे बीमार होना शुरू हुई थीं. डेबी ने फैंस को सुरक्षित रहने की सलाह दी थी.



  • 11/11


यौन उत्पीड़न के मामले में जेल की सजा काट रहे हॉलीवुड के मशहूर निर्माता हार्वे वीन्सटीन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हार्वे को जेल में ही आइसोलेशन में रखा गया है. मालूम हो 68 साल के हार्वे को 23 साल की जेल हुई है.   

PHOTOS: INSTGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement