Advertisement

मनोरंजन

ट्यूबलाइट से पलटन तक, भारत-चीन युद्ध पर हिंदी सिनेमा में बनी ये फिल्में

aajtak.in
  • 29 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST
  • 1/7

बॉलीवुड में हर फ्लेवर की फिल्में हमें देखने को मिली हैं. ऐसे में देशभक्ति भी फिल्म इंडस्ट्री की लिस्ट में ऊपर आती है. रोमांस और ड्रामा के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में भारतीय आर्मी और उसके दूसरे देशों से होने वाले युद्धों को भी दिखाया गया है. ऐसे में इंडिया चाइना वॉर को आखिर कोई कैसे भूल सकता है.

इंडिया चाइना वॉर जिसे सिनो-इंडियन वॉर के नाम से जाना जाता है, बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि अन्य फिल्म इंडस्ट्री और टीवी सीरियल के रूप में भी दिखाई जा चुकी है. आइए आपको बताएं उन फिल्मों और सीरियल के बारे में -


हकीकत (1964)

ये फिल्म सिनो इंडियन वॉर पर आधारित पहली बॉलीवुड फिल्म थी. इसमें धर्मेन्द्र, बलराज साहनी, संजय खान, प्रिया रंज्वंश आदि ने काम किया था. इसमें भारतीय जवानों के जज्बे को दिखाया गया था.

(Photo- Himalaya Films)

  • 2/7

72 Hours: Martyr Who Never Died

साल 2019 में आई इस फिल्म को अविनाश ध्यानी ने बनाया था और उन्होंने ही इसमें एक्टिंग भी की थी. ये राइफलमैन जसवंत सिंह रावत की बायोपिक थी, जिन्होंने 1962 में हुई सिनो इंडियन वॉर में चीनी सेना का सामना किया था.

  • 3/7

पलटन

डायरेक्टर जे पी दत्ता की इस फिल्म में 1967 में हुई भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई लड़ाई को दिखाया गया था. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, गुरमीत चौधरी, हर्श्वधन राणे संग अन्य स्टार्स थे.

Advertisement
  • 4/7

परम वीर चक्र

इस भारतीय टीवी सीरियल में परम वीर चक्र विजेता जवानों को दिखाया गया था, जिसमें मेजर सोम नाथ शर्मा, लांस निक करम सिंह, सेकंड लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे संग अन्य के जीवन को दिखाया गया था. सीरियल पुनीत इस्सर, फारुक शेख, सुनील लहरी और कवलजीत सिंह ने काम किया था.

  • 5/7

Ratha Thilagam

साल 1963 में तमिल फिल्म Ratha Thilagam को बनाया गया था. ये एक रोमांटिक वॉर फिल्म थी, जिसमें सिनो इंडियन वॉर को दिखाया गया था. फिल्म में तमिल एक्टर शिवाजी गणेशन और एक्ट्रेस सावित्री थे.

  • 6/7

सूबेदार जोगिन्दर सिंह

साल 2018 में आई इस पंजाबी फिल्म में सूबेदार जोगिन्दर सिंह की जिंदगी को दिखाया गया था. सूबेदार जोगिन्दर सिंह ने 1962 की सिनो इंडियन वॉर में दुश्मन का सामना कर अपनी जान गंवाई थी, जिसके लिए उन्हें परम वीर चक्र से नवाजा गया था. इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल ने सूबेदार जोगिन्दर सिंह का किरदार निभाया था.

Advertisement
  • 7/7

ट्यूबलाइट

सलमान खान की 2017 में आई इस फिल्म में भी सिनो इंडियन वॉर को दिखाया गया था. फिल्म में सलमान के साथ सोहेल खान, मतीन रे तंगु और जू जू थे. फिल्म को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement