Advertisement

मनोरंजन

PHOTOS: 'भाबीजी' के विभूति भैया सलमान के साथ कर चुके हैं काम

aajtak.in
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST
  • 1/11

'भाभी जी घर पर हैं' में विभूति नारायण से पॉपुलर हुए अासिफ शेख कई फिल्में भी कर चुके हैं. हालांकि उन्होंने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'हम लोग' से की थी.
आसिफ ने 'प्यार किया तो डरना क्या' में ठाकुर विजय सिंह के भाई का रोल किया था. फिल्म में आसिफ काजोल को पसंद करते हैं, और उनकी अरबाज खान से जमकर पिटाई भी होती है.

  • 2/11

अगर आप लोगों ने फिल्म 'औजार' देखी है तो याद करें कि पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में आसिफ शेख थे.

  • 3/11

सलमान खान की फिल्म 'बंधन' में आसिफ  पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म में वह ज्यादा समय सलमान से पिटते नजर आते हैं.

Advertisement
  • 4/11

फिल्म 'करण-अर्जुन' में आसिफ का किरदार निगेटिव रोल में था. फिल्म में वह विलेन ठाकुर दुर्जन सिंह के बेटे सूरज सिंह के रोल में नजर आए थे.

  • 5/11

शाहरुख खान की फिल्म 'पहेली' में वह भी शाहरुख की तरह भूत के रोल में दिखाई दिए थे.

  • 6/11

मिर्जा ब्रदर्स द्वारा निर्देशित 'यारा दिलदारा' में आसिफ लीड रोल में थे. इस फिल्म का गाना बिन तेरे सनम काफी हिट हुआ था.

Advertisement
  • 7/11

फिल्म 'जोड़ी नंबर-1' में आसिफ का किरदार एक NRI का था.

  • 8/11

गोविंदा और संजय दत्त की फिल्म 'हसीना मान जाएगी' में आसिफ प्रीतम नाथ के कैरेक्टर में दिखाई दिए थे. फिल्म में उनका साइड रोल था.

  • 9/11

फिल्म 'दिल ने जिसे अपना कहा' ज्यादा चल नहीं पाई. फिल्म में वह साइड रोल में थे.

Advertisement
  • 10/11

सलमान और शिल्पा शेट्टी की इस फिल्म में आसिफ ने बंटी नाम के कैरेक्टर को निभाया था.

  • 11/11

गोविंदा की फिल्म  'कुंआरा' में भी आसिफ शेख दिखाई दिए थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement