Advertisement

मनोरंजन

मुन्ना भाई से हेराफेरी तक, इन हिट फिल्मों के सीक्वल का फैंस को इंतजार

aajtak.in
  • 27 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST
  • 1/8

दो सुपरहिट सीक्वल के बाद राजकुमार हिरानी और उनकी टीम फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस का तीसरा पार्ट लेकर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि फिल्म की शूटिंग अब की बार भारत में नहीं बल्कि विदेश में होगी और फिल्म का नाम मुन्ना भाई चले अमेरिका होगा. हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

  • 2/8

करीब 29 साल पहले पूजा भट्ट और संजय दत्त ने स्क्रीन शेयर किया था और फिल्म का नाम था- सड़क. फिल्म हिट हुई थी और अब इसके सीक्वल की तैयारियां भी पूरी हो गई है. सड़क 2 में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी भी नजर आएगी.

  • 3/8

बॉलीवुड में कॉमेडी की नई लाइन सेट करने वाली फिल्म हेरा फेरी के तीसरे पार्ट की सबसे ज्यादा चर्चा है. हालांकि फिल्म से जुड़ी कई नेगेटिव खबरें भी बाहर आ चुकी हैं. खैर, फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
  • 4/8

2013 में रिलीज हुई फिल्म गो गोवा गोन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. जल्द ही दर्शकों के सामने इसका दूसरा सीक्वल भी आएगा. गो गोवा गोन में सैफ अली खान, कुणाल खेमू, वीर दास और आनंद तिवारी लीड रोल में होंगे. अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

  • 5/8

2018 में ऋतिक रोशन के बर्थडे पर राकेश रोशन ने कृष 4 की घोषणा की थी. पहले 2020 में फिल्म के सीक्वल के रिलीज होने की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि इसकी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी, लेकिन दर्शकों के बीच इसका उत्साह बना हुआ है.

  • 6/8

2007 में रिलीज हुई हिट हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया के सीक्वल की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आएंगे. जबकि 2007 में इस फिल्म में अक्षय कुमार को लीड रोल में काफी पसंद किया गया था. भूल भुलैया 2 में लीड रोल में कियारा आडवाणी होंगी.

Advertisement
  • 7/8

डायरेक्टर प्रियदर्शन बॉलीवुड कमबैक की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने हंगामा 2 की शूटिंग भी शुरू कर दी थी. हालांकि लॉकडाउन में सभी फिल्मों की शूटिंग रुकी पड़ी है तो इसकी शुटिंग भी रुक गई है. हंगामा 2 में परेश रावल, मीजान, शिल्पा शेट्टी और साउथ एक्टर प्रणिता सुभाष नजर आएंगी.

  • 8/8

2019 में किक के पांच साल पूरे होने पर साजिद नाडियाडवाला ने इसके सीक्वल की घोषणा की थी. किक में सलमान खान लीड रोल में नजर आए थे. 2014 में किक ने शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. हालांकि किक 2 को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement