बॉलीवुड में फिल्में हिट कराने के कुछ सदाबहार फॉर्मूले हैं, जिन्हें मेकर्स अक्सर भुनाने की कोशिश करते हैं. इस लिस्ट में देशभक्ति से लबरेज फिल्में भी शामिल हैं. देशभक्ति के बैकग्राउंड पर सालों से हिंदी सिनेमा में फिल्में बनती आई हैं. इनमें ज्यादातर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. लेकिन कई फिल्में ऐसी भी रही हैं जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी हैं. देशभक्ति के जज्बे से भरपूर ये फिल्में कमजोर कहानी और डायरेक्शन की वजह से असफलता की भेंट चढ़ गईं. जानते हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में.
पलटन
जेपी दत्ता ने फिल्म पलटन से कई सालों बाद डायरेक्शन में कदम रखा था. जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, हर्षवर्धन राणे स्टारर ये मूवी बुरी तरह पिटेगी किसी ने सोचा नहीं था. फिल्म भारत और चीन के बीच 1967 में हुए क्लैश पर बेस्ड थी.
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
फिल्म में बॉलीवुड के बड़े सितारों को लिया गया. अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, बॉबी देओल स्टारर फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं. ये तीनों ही एक्टर्स आर्मी अफसर के किरदार में दिखे थे. लेकिन खराब स्क्रीनप्ले और कहानी के चलते ये फिल्म अपना जादू नहीं बिखेर सकी.
LoC करगिल
जेपी दत्ता की ये फिल्म बुरी तरह पिटी. बॉर्डर के जबरदस्त हिट होने के बाद लोगों को उनसे काफी उम्मीदें थीं. लेकिन मल्टीस्टारर LoC करगिल फिल्म बॉर्डर जैसा जादू नहीं बिखेर पाई. लंबी स्टारकास्ट से सजी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई. इसमें संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, रानी मुखर्जी, करीना कपूर लीड रोल में थे.
23 मार्च 1931 शहीद
ये फिल्म शहीद स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जिंदगी पर आधारित थी. इसमें बॉबी देओल ने भगत सिंह का रोल प्ले किया था. सनी देओल चंद्रशेखर आजाद बने थे. इसी मूवी के साथ अजय देवगन की द लेजेंद ऑफ भगत सिंह रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों का प्लॉट सेम था. ऐसे में लोगों ने अजय की फिल्म को चुना और बॉबी की मूवी बुरी तरह फ्लॉप हुई.
मां तुझे सलाम
मां तुझे सलाम एक वॉर बेस्ड फिल्म थी. जिसमें सनी देओल, तब्बू, अरबाज खान लीड रोल में थे. आतंकी हमले और कश्मीर मुद्दे पर बेस्ड ये मूवी सिनेमाघरों में कब आई और कब गई, किसी को मालूम नहीं पड़ा.
जमीन
2003 में आई फिल्म जमीन रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी पहली मूवी थी. इसमें अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, बिपाशा बसु लीड रोल में थे. ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी.