ऐश्वर्या-अभिषेक
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के प्यार की शुरुआत भी फिल्म के सेट पर ही हुई थी. धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ा और साल 2007 में दोनों ने शादी कर ली.
धमेंद्र- हेमा
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी अपने दौर की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक थीं. उनकी खूबसूरती पर धमेंद्र फिदा थे. शादीशुदा होने के बावजूद धमेंद्र ने हेमा को शादी के लिए पूछा. हेमा भी धमेंद्र को पसंद करती थीं सो उन्होंने शादी के लिए हां कर दी.
नीतू-ऋषि
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का अफेयर भी फिल्म के सेट पर ही शुरू हुआ था. ऋषि हमेशा सेट पर नीतू को टीज किया करते थे. लेकिन इन सबके बाद भी नीतू को ऋषि से प्यार हो गया. घरवालों की रजामंदी के बाद दोनों ने शादी कर ली.
रितेश-जेनेलिया
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की मुलाकात फिल्म के सेट पर ही हुई थी. सेट पर ही दोनों की लव-स्टोरी शुरू हुई. अलग-अलग धर्म के होने के बावजूद दोनों सेलेब्स के परिवार वालों ने उनकी शादी को मंजूरी दी और रितेश-जेनेलिया की शादी फरवरी 2012 में हो गई.
गौरी-शाहरुख
गौरी खान और शाहरुख खान की लव-स्टोरी कौन नहीं जानता. बॉलीवुड बैकग्राउंड से ताल्लुक नहीं रखने के बावजूद गौरी बेहद मशहूर हैं. शाहरुख के साथ गौरी की लव स्टोरी एक पार्टी से हुई, जहां दोनों को उनके कॉमन फ्रेंड ने मिलवाया. अलग रिलीजन के होने की वजह से शाहरुख को गौरी से शादी करने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े. फिर 1991 में दोनों ने शादी कर ली.
अमिताभ-जया
जया भादुड़ी और अमिताभ बच्चन की मोहब्बत जगजाहिर है. हालांकि अमिताभ का नाम रेखा के साथ भी जुड़ चुका है लेकिन जया और रेखा के बीच अमिताभ ने जया को चुना. दोनों की जोड़ी आज भी लोगों को पसंद है.
दिलीप-सायरा
दिलीप कुमार और सायरा बानो की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. अपने से 22 साल बड़े दिलीप को सायरा दिल दे बैठीं. वहीं दिलीप भी सायरा को चाहने लगे थे. उम्र का फासला होने के बावजूद दोनों ने शादी की.
नरगिस-सुनील दत्त
नरगिस और सुनील दत्त भी बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ियों में शामिल हैं. दोनों की मुलाकात दो बीघा जमीन फिल्म के सेट पर हुई थी. सेट पर एक हादसे ने दोनों को और करीब ला दिया. दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और फिर 1985 में एक सीक्रेट सेरेमनी में शादी कर ली.
अनिल-सुनीता
अनिल कपूर और सुनीता कपूर की रोमांटिक लव स्टोरी को कम ही लोग जानते हैं. जब अनिल अपने फिल्मी करियर में स्ट्रगल कर रहे थे तो सुनीता एक जानी-मानी मॉडल थीं. सुनीता ने अनिल का साथ हमेशा दिया. और उनके इसी भरोसे को अनिल ने भी आगे बढ़ाया और दोनों ने शादी कर ली.
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम