Advertisement

मनोरंजन

पर्दे से दूर होने पर भी फेमस ये स्टारकिड्स, रियल लाइफ में हैं स्टाइलिश

aajtak.in
  • 07 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा अपने बोल्ड लुक के चलते सुर्खियों में रहती हैं. पिता और भाई के बॉलीवुड में होने के बावजूद कृष्णा श्रॉफ ने खुद को हमेशा फिल्मों से दूर ही रखा है. फैन्स के साथ सवाल-जवाब में कृष्णा श्रॉफ में बॉलीवुड में एंट्री करने की खबरों को सिर्फ अफवाह बताया है.

आज हम कुछ ऐसे ही स्टार किड्स की बात करेंगे जो अभी तक फिल्मों से दूर हैं, लेकिन खबरों में हमेशा बने रहते हैं-

  • 2/8

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन एक जानी-मानी फैशन डिजाइनर हैं. पिता के सुपरस्टार और भाई के एक्टर होने के बावजूद वह फिल्मों से दूर ही रहीं. दूसरी तरफ उनकी बेटी नव्या नवेली भी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने की बात से इनकार ही करती रही हैं.

  • 3/8

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अक्सर बी-टाउन पार्टीज़ में स्पॉट की जाती हैं. सुहाना अभी न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही हैं. सुहाना के एक्ट्रेस बनने के सवाल को हमेशा शाहरुख खान टालते रहते हैं.

Advertisement
  • 4/8

फिल्म एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को आपने कई फिल्मों में एक्टिंग करते देखा है, लेकिन उनकी बहन सना पंचोली ने फिल्मों से दूरी बरकरार रखी है. सना पंचोली से कई बार फिल्मों में एंट्री करने के बारे में पूछा गया है, लेकिन वह कभी इस पर खुलकर बात नहीं करतीं.

  • 5/8

ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर अपनी पर्सनल लाइफ में काफी खुश हैं. रिद्धिमा के भाई रणबीर कपूर आज एक बड़े एक्टर हैं, लेकिन रिद्धिमा अभी तक पर्दे से दूर हैं. रिद्धिमा इंस्टाग्राम पर अपनी फिटनेस टिप्स को लेकर ट्रेंडिंग में रहती हैं, लेकिन वह फिल्मों से दूर ही रहना पसंद करती

  • 6/8

बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को आप सब जानते हैं, लेकिन जाह्नवी की बहुन खुशी को कम ही लोग जानते हैं. खुशी अभी तक पर्दे से दूर हैं, लेकिन बीच में खबर आई थी कि वह करण जौहर की फिल्म से डेब्यू कर सकती हैं.

Advertisement
  • 7/8

अर्जुन कपूर की बहन और बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर ने अभी तक बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है. अंशुला कपूर बोनी की पहली पत्नी मोना कपूर की बेटी हैं. अंशुली बी-टाउन पार्टीज़ से भी दूर ही रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं.

  • 8/8

अनिल कपूर की बड़ी बेटी सोनम कपूर एक जाना-पहचाना नाम हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी छोटी बेटी रेहा कपूर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं. रेहा कपूर ने कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं, लेकिन वह कभी स्क्रीन पर नजर नहीं आई हैं. हमेशा एक्ट्रेस बनने की खबरों से वह इनकार ही करती रही हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement