एक महीने के अंतराल में हमने बॉलीवुड का एक और चमकता सितारा खो दिया है. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर से हर कोई शॉक्ड है. लोगों को अब तक इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा है. उन्होंने जाते-जाते दर्शकों के लिए अपनी एक आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' छोड़ दी है. यह मई में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया. अब यह फिल्म रिलीज तो होगी लेकिन इसकी कामयाबी देखने खुद फिल्म के एक्टर सुशांत हम लोगों के बीच मौजूद नहीं होंगे. सुशांत के अलावा बॉलीवुड के कई एक्अर्स हैं जिनकी फिल्में उनकी मौत के बाद रिलीज हुई. आइए जानें उनके नाम.
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर 30 अप्रैल 2020 को सभी को अलविदा कह गए. वे कैंसर से जूझ रहे थे. लेकिन बीमारी के दौरान भी जब उनकी सेहत में सुधार हुआ तो उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' में काम किया. इस फिल्म की आधी शूटिंग अभी बाकी ही थी कि ऋषि ने हमेशा के लिए दुनिया छोड़ गए. लाॅकडाउन के बाद इस फिल्म की शूटिंग पूरी की जाएगी और रिलीज किया जाएगा.
मीना कुमारी
1972 में आई मीना कुमारी की फिल्म पाकीजा की रिलीज के 3 हफ्ते बाद अभिनेत्री चल बसीं. इसके बाद उनकी आखिरी फिल्म 'गोमती के किनारे' रिलीज हुई थी.
दिव्या भारती
एक्ट्रेस दिव्या भारती की मौत 1993 में एक हादसे में हो गई थी. उनकी मौत के बाद जीतेंद्र और अमृता सिंह स्टारर रंग फिल्म रिलीज हुई थी. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
फारुख शेख
फारुख शेख की दो फिल्में 2014 में एक्टर की मौत के बाद रिलीज हुई थी. इनमें से एक फिल्म थी 'यंगिस्तान' जिसमें जैकी भगनानी और नेहा शर्मा नजर आए थे.
मधुबाला
दिल की बीमारी से ग्रसित खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला भी इस कड़ी में शामिल हैं. 1971 में उनकी मौत के बाद फिल्म ज्वाला रिलीज हुई. इसमें उन्होंने सुनील दत्त के साथ काम किया था.
स्मिता पाटिल
प्रतीक बब्बर के जन्म के बाद उनकी मां और दिग्गज अभिनेत्री स्मिता पाटिल ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. लेकिन उनके निधन के बाद कई फिल्में रिलीज हुई. इसमें करण मेहता की मिर्च मसाला भी शामिल है.
शम्मी कपूर
दिग्गज अभिनेता शम्मी कपूर अपने अंतिम दिनों में भी काम करते रहे. उन्होंने आखिरी बार फिल्म रॉकस्टार में काम किया लेकिन रिलीज से पहले उनका देहांत हो गया.
बलराज साहनी
दिग्गज अभिनेता बलराज साहनी की मौत 1973 में हो गई थी. उनके देहांत के बाद प्यार का रिश्ता, हिंदुस्तान की कसम, हंसते जख्म, जलियांवाला बाग, अमानत और गरम हवा रिलीज हुई थी. गरम हवा बेहतरीन फिल्मों में से एक है लेकिन बलराज इसकी कामयाबी देखने के लिए जिंदा नहीं थे.
अमरीश पुरी
2005 में अभिनेता अमरीश पुरी के निधन के बाद फिल्म 'किसना' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय भी थे.
संजीव कुमार
संजीव कुमार की लगभग 10 फिल्में उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी. सबसे अंतिम में संजीव की फिल्म प्रोफेसर की पड़ोसन रिलीज हुई थी. इसमें उनके साथ आशा पारीख और पद्मिनी कोल्हापुरी थीं.