10 मई को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए जस्टिन बीबर के शो में बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज पहुंचे. कुछ स्टार्स अकेले तो कई सितारे अपने परिवार के साथ दिखे. पॉलिटिक्स के चेहरे भी पॉप स्टार का कॉन्सर्ट सुनने पहुंचे थे. अमर सिंह तो श्रीदेवी की फैमिली के साथ नजर आए.
शो में वहीं मलाइका और अरबाज साथ में पहुंचे तो लोग हैरान रहे गए.
वहीं रवीना टंडन के साथ ढेर सारे बच्चे कॉन्सर्ट वेन्यू पर दिखे.
आलिया भट्ट का अंदाज सुपर था...
तो अक्षय कुमार भी 'बेबी' स्टार को सुनने पहुंचे थे...
अर्जुन रामपाल अपनी दोनों बेटियों के साथ आए.. आगे देखें बॉलीवुड से और कौन-कौन इस शो के लिए पहुंचा-
PICS: Yogen Shah