बॉलीवुड में सितारों की अदाकारी के साथ उनका याराना भी मशहूर है. कई बार इस दोस्ती में सितारों ने अपनी भावनएं लग्जरी गिफ्ट देकर भी जताई है. इनमें ऐसे कई स्टार्स के नाम शामिल हैं, जिन्होंने दोस्तों को शानदार काम के लिए लाखों-करोड़ों के गिफ्ट यूं ही दे दिए हैं.
सोनम कपूर की शादी पर करण जौहर ने एक्ट्रेस को शानदार हैम्पर दिया था. इसमें आम्रपाली झुमके, सिल्वर कड़े और डायमंड ईयरिंग शामिल थे. इस ज्वैलरी के साथ करण जौहर ने सोनम को कांजीवरम साड़ी और मोतीचूर के लड्डू दिए थे.
विधु विनोद चोपड़ा और अमिताभ बच्चन की केमिस्ट्री गजब की है. चोपड़ा अपनी फिल्म एकलव्य में अमिताभ की एक्टिंग से इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने उन्हें 3.5 करोड़ रुपए कीमत की एक रॉल्स रॉयस कार गिफ्ट कर दी. अमिताभ ने इसे सहर्ष स्वीकार किया.
करण जौहर की 2012 में आई फिल्म अग्निपथ का आइटम नंबर चिकनी चमेली… बेहद मशहूर हुआ था. इस पर कटरीना ने डांस किया था. करण उनके काम से इतने खुश हुए कि उन्होंने कटरीना को एक फरारी कार गिफ्ट कर दी. इसके बाद से करण और कटरीना की दोस्ती भी गहरी हो गई.
सलमान खान एक पेंटर भी हैं. वे करीबी दोस्तों को अपनी बनाई पेंटिंग गिफ्ट करते हैं. एक पेंटिंग उन्होंने अपनी दोस्त जैकलीन फर्नांडीज को भी गिफ्ट की थी. इसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपए थी. दरअसल, सलमान किक में किए जैकलीन के अभिनय से बेहद प्रभावित थे.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी दोस्त आलिया भट्ट के 22वें जन्मदिन पर उन्हें 1.5 लाख रुपये की कीमत का कैमरा गिफ्ट किया था. ये हाई एंड डिवाइस अमेरिका से मंगाया गया था. सिद्धार्थ ने यह गिफ्ट आलिया को उनके फोटोग्राफी के शौक को देखते हुए दिया था.