Advertisement

मनोरंजन

अमिताभ से लेकर सनी लियोनी तक नकली हैं इन बॉलीवुड स्टार्स के नाम

aajtak.in
  • 16 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST
  • 1/12

क्या आप जानते हैं कि जिन बॉलीवुड सितारों के नाम से आप उन्हें जानते हैं वो सभी नाम असली नहीं हैं? बॉलीवुड के कई स्टार्स ऐसे हैं जिनके नाम नकली हैं. देखें बॉलीवुड के उन सितारों को जिनका डुपलिकेट नाम बना असली पहचान...

  • 2/12

बॉलीवुड के सुपर स्टार और महानायक अमिताभ बच्चन का यह नाम दरअसल असली नाम नहीं है. उनका असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव है.

  • 3/12

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार को आप खासा पसंद करते होंगे. खासतौर से उनके जीवन के बारे में भी आप कई बातें जानते होंगे. पर क्या आपको पता है कि अक्षय कुमार के नाम से मशहूर और सफल होने वाले अक्षय का दरअसल असली नाम राजीव भाटिया है.

Advertisement
  • 4/12

बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाली अभिनेत्री सनी लियोनी का नाम असली नहीं है. सनी का असली नाम करनजीत सिंह वोहरा है.

  • 5/12

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है.

  • 6/12

लोगों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता रनवीर सिंह का असली नाम रनवीर सिंह भावनानी है.

Advertisement
  • 7/12

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा का असली नाम प्रीति नहीं बल्कि प्रीतम है. प्रीति जिंटा का असली नाम प्रीतम सिंह जिंटा है.

  • 8/12

दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था.

  • 9/12

अभिनेत्री कटरीना कैफ का असली नाम कटरीना तरकोते है.

Advertisement
  • 10/12

अभिनेता दिलीप कुमार का नाम भी असली नहीं है. उनका असली नाम मोहम्मत युसुफ खान है.

  • 11/12

अजय देवगन का नाम भी असली नहीं है. अजय का असली नाम विशाल देवगन है.

  • 12/12

अभिनेता जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement