लॉकडाउन खत्म होने के बाद धीरे-धीरे स्टार्स ने भी काम के सिलसिले से बाहर निकलना शुरू कर दिया है. कोरोना वायरस देश में विकराल रूप ले चुका है. मगर सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सितारे अपने-अपने काम से बाहर निकल रहे हैं.
हाल ही में एक्टर विक्रांत मैसी को मुंबई के अंधेरी में स्पॉट किया गया. एक्टर हमेशा की तरह कूल लुक में नजर आए.
बता दें कि मल्लिका अब फिल्मों में कम ही नजर आती हैं और लाइमलाइट में भी ज्यादा नहीं रहतीं. सोशल मीडिया पर वे काफी सक्रिय हैं.
ईशान खट्टर इन दिनों अपनी नई टीवी सीरीज अ सुटेबल बॉय को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वे अपने से दोगुनी उम्र की एक्ट्रेस तब्बू संग रोमांस करते नजर आएंगे. हाल ही में मुंबई में उन्हें भी स्पॉट किया गया. वे कार में बैठे मास्क लगाए नजर आए.
एक्टर अली फजल कूल और कैजुअल लुक में नजर आए. उन्हें शनिवार दोपहर बांद्रा में स्पॉट किया गया.
बता दें मिर्जापुर फेम एक्टर अली फजल अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. वे ऋचा चड्ढा संग इस साल शादी करने वाले थे. फिलहाल कोरोना वायरस के चलते उन्हें प्लान कैंसिल करना पड़ा.
फोटोज साभार- योगेन शाह