फिल्म मलंग में दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर की केमिस्ट्री दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में दिशा आदित्य के लिपलॉक के बाद चर्चाएं तेज हैं कि एक्ट्रेस ने अपनी नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ दिया है हालांकि बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जो अपनी इस पॉलिसी पर कायम रहे हैं. जानते हैं ऐसे ही स्टार्स के बारे में.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सलमान खान का है. सलमान खान की फिल्मों की यूएसपी है कि उनकी फिल्में फैमिली मूवी होती हैं. सलमान भी जानते हैं कि उनकी फिल्मों को एक ऐसा दर्शक वर्ग देखने पहुंचता है जो साफ सुथरी मनोरंजक फिल्में देखना चाहता है. यही कारण है कि सलमान इंडस्ट्री में 30 साल बिताने के बाद भी अपनी फिल्मों में ऑनस्क्रीन किसिंग करते हुए नहीं दिखे हैं.
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपने करियर की शुरुआत से ही इस पॉलिसी का सख्ती से पालन कर रही हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि इंडस्ट्री में काफी चीजें बदल गई हैं लेकिन किसिंग को लेकर उनकी पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं आया है. हालांकि तमन्ना कह चुकी हैं कि अगर उन्हें ऋतिक रोशन के साथ काम करने का मौका मिले तो वे शायद अपनी इस पॉलिसी में बदलाव ला सकती हैं.
एक्ट्रेस असिन भी ऑनस्क्रीन किसिंग सीन्स के साथ काफी असहज रहती हैं. यही कारण है कि उन्होंने भी ऑनस्क्रीन किसिंग से अपनी फिल्मों में परहेज ही किया है.
ऐश्वर्या राय ने 90 के दशक में अपना करियर शुरू किया था और धूम 2 से पहले तक उन्होंने किसी फिल्म में ऑनस्क्रीन किस नहीं किया था. ऋतिक रोशन के साथ इस लिपलॉक की इंडस्ट्री में काफी चर्चा हुई थी और उस समय बच्चन परिवार के भी ऐश्वर्या से नाराज होने की खबरें आई थीं. हालांकि इसके बाद उन्होंने किसी भी फिल्म में ऑनस्क्रीन किस नहीं किया है.
हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गेर ने शिल्पा शेट्टी को लाइव स्टेज पर किस किया था लेकिन बॉलीवुड फिल्मों की बात की जाए तो शिल्पा ने भी अपने करियर में नो किसिंग पॉलिसी को फॉलो किया है और वे अक्सर फैमिली और एंटरटेनिंग फिल्मों में अपने अभिनय से फैंस का ध्यान खींचने की कोशिश करती रही हैं.
इस लिस्ट में शाहरुख खान और अजय देवगन जैसे नाम भी हैं जो इंडस्ट्री में अच्छा खासा समय बिता चुके हैं लेकिन इसके बावजूद अपने करियर के बड़े हिस्से में किसिंग से दूर ही रहे हैं. हालांकि शाहरुख ने दशकों बाद फिल्म हैरी मेट सेजल में अनुष्का शर्मा के साथ किसिंग सीन किया था. वहीं अजय देवगन ने भी इंडस्ट्री में लंबा समय बिताने के बाद फिल्म शिवाय में अपने इस नियम को तोड़ा था.