Advertisement

मनोरंजन

वो 7 मौके जब अंडरवर्ल्ड के साथ दिखा बॉलीवुड का कनेक्शन

aajtak.in
  • 07 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST
  • 1/8

अबू सलेम को 1993 मुंबई बम धमाकों के मामले में उम्रकैद की सजा सुना दी गई है. उसके साथ 5 और लोगों को टाडा कोर्ट ने सजा सुनाई है. डी कंपनी के साथ अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले अबू सलेम का मुंबई से गहरा नाता था. वह फिल्म इंडस्ट्री में प्रोटेक्शन मनी यानी हफ्ता वसूला करता था. आरोप है कि संजय दत्त के साथ उसकी गहरी दोस्ती थी. बॉलीवुड की फ्लॉप हिरोइन मोनिका बेदी उसकी प्रेमिका थी. 2002 में मोनिका के साथ ही उसे प्रत्यर्पित किया गया था. हालांकि जेल से निकलने के बाद मोनिका ने अबू सलेम का साथ छोड़ दिया था. अबू को सजा दिए जाने के मौके पर हम अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड कनेक्शन की जानकारी दे रहे हैं.

  • 2/8

संजय दत्त और अबू सलेम : मुंबई बम धमाकों, अंडर वर्ल्ड के साथ संजय दत्त का कनेक्शन भी सामने आया था. संजय दत्त पर हथियार रखने का आरोप लगा. माना जाता है कि अबू सलेम से उसकी गहरी दोस्ती थी. दोनों का एक-दूसरे के यहां आना जाना भी था. संजय को बम धमाकों के एक मामले में जेल की सजा भी हुई. वो हाल ही में अपनी सजा पूरी कर बाहर आए हैं.

  • 3/8

हाजी मस्तान और सोना : हाजी मस्तान को बॉम्बे का पहला सेलिब्रिटी गैंगस्टर माना जाता है. उसका बॉलीवुड से गहरा कनेक्शन था. वह मधुबाला का फैन था. उसने सोना से शादी की थी. बता दें कि सोना काफी हद तक मधुबाला की तरह नजर आती थी. हाजी मस्तान के कई बॉलीवुड स्टार्स से करीबी रिश्ते थे. 

Advertisement
  • 4/8

दाऊद इब्राहिम और अनीता अयूब : बॉलीवुड तो दाऊद के कारोबार का अहम हिस्सा ही था. वह प्रोटेक्शन के नाम पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से हफ्ता वसूलता था. उसकी कई हीरोइनों के साथ अफेयर की चर्चाएं रही हैं. अनीता अयूब से उसकी खूब नजदीकियां बताई गई हैं. आरोप है कि जब प्रोड्यूसर जावेद सिद्दीकी ने 1995 में अनीता को अपनी फिल्म में लेने से मना किया, तो दाऊद के गैंग ने उसे मार डाला.

  • 5/8

मंदाकिनी और दाऊद : मंदाकिनी के साथ भी दाऊद के गहरे रिश्ते बताए जाते हैं. इस बात में कितनी सच्चाई है यह नहीं मालूम, पर डॉन के साथ उनके अफेयर के किस्से मशहूर रहे हैं. आरोप है कि मंदाकिनी की कई फिल्मों में डी कंपनी का पैसा लगा.

  • 6/8

सलमान खान और दाऊद : दाऊद के साथ सलमान खान के कनेक्शन की भी बात सामने आई है. दरअसल, एक फोटो में वह दाऊद के साथ नजर आए थे. हालांकि फोटो की सच्चाई पूरी तरह से साफ नहीं है. फोटो में नजर आने वाला शख्स डॉन ही है या उस जैसा दिखने वाला कोई और.

Advertisement
  • 7/8

दाऊद और अनिल कपूर : एक फोटो में अनिल कपूर भी दाऊद के साथ नजर आए थे. यह फोटो किसी क्रिकेट मैच के दौरान की बताई गई.

  • 8/8

सुनील दत्त हाजी मस्तान : कांग्रेस के पूर्व सांसद और बॉलीवुड एक्टर स्वर्गीय सुनील दत्त एक फोटो में गैंगस्टर हाजी मस्तान के साथ नजर आए थे. इस फोटो में हाजी मस्तान हंसता हुआ दिखता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement