Advertisement

मनोरंजन

इन एक्टर्स ने स्क्रीन पर निभाया भगवान राम का रोल, घर-घर में मिली पहचान

aajtak.in
  • 05 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST
  • 1/10

अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के मौके पर पूरे देश में राम नाम जपा जा रहा है. राम भक्तों के लिए 5 अगस्त का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है. पूरे देश में आज का दिन जश्न और पर्व की तरह मनाया जा रहा है. भगवान राम के नारे लगाए जा रहे हैं.


लॉकडाउन के दौरान जब टीवी पर रामायण टेलीकास्ट हुई थी तब भी लोग राम भक्ति में सराबोर हुए थे. टीवी और फिल्मों में राम का किरदार निभाकर कई एक्टर्स पॉपुलर हुए. कईयों को तो लोग सच में भगवान राम मानकर पूजने लगे.

जानते हैं उन कलाकारों के बारे में जिन्होंने राम का रोल कर जबरदस्त पॉपुलैरिटी पाई.

  • 2/10


इस फेहरिस्त में सबसे पहले एक्टर अरुण गोविल का नाम आना लाजमी है. शायद ही अब तक कोई ऐसा एक्टर होगा जिसे राम का रोल करने पर इस कदर लोगों का बेशुमार प्यार मिला हो. अरुण गोविल ने रामानंद सागर की रामायण में राम का रोल किया था. आज तक कोई दूसरा कलाकार उनकी जगह नहीं ले पाया. राम के रोल में अरुण को लोग पूजते भी हैं.

  • 3/10

रामानंद सागर के बेटे आनंद सागर ने भी रामायण बनाई. इसमें राम के रोल के लिए गुरमीत चौधरी को टेलीकास्ट किया गया. अरुण गोविल के बाद अगर किसी ने भगवान राम के रोल में लोकप्रियता हासिल की, तो वे सिर्फ गुरमीत चौधरी हैं.

Advertisement
  • 4/10


बीआर चोपड़ा ने रामायण भी बनाई थी. इसमें उन्होंने कृष्णा का रोल कर फेमस हुए एक्टर नीतीश भारद्वाज को राम का रोल ऑफर किया. लेकिन नीतीश राम के रोल में जमे नहीं. ये सीरियल फ्लॉप रहा था.

  • 5/10


2012 में आय शो रामायण: सबके जीवन का आधार काफी चर्चा में रहा था. इसमें गगन मलिक ने राम का रोल अदा किया था. हालांकि इस शो को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था.

  • 6/10

सीरियल सिया के राम में राम का रोल एक्टर आशीष शर्मा ने निभाया. शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस शो में रामायण को सीता के नजरिए से दिखाया गया था.

Advertisement
  • 7/10

सीरियल संकट मोचन महाबली हनुमान में राम का रोल एक्टर गगन मलिक ने प्ले किया था. उनके रोल को लोगों ने काफी सराहा था.

  • 8/10


धार्मिक शो राम सिया के लव कुश में राम का रोल हिमांशु सोनी ने निभाया था. शो को लेकर काफी बज जरूर बनाया गया था. लेकिन ऑनएयर होने के बाद इसे लोगों का ठीक ठाक रिस्पॉन्स ही मिला था. राम के रोल में हिमांशु को पसंद किया गया था.

  • 9/10

पॉपुलर एक्टर जितेंद्र ने बड़े पर्दे पर राम का रोल निभाया था. वे 1997 में आई फिल्म लव कुश में राम बने थे. माता सीता के रोल में जया प्रदा नजर आई थीं. खास बात ये है कि इस मूवी में लक्ष्मण का रोल अरुण गोविल ने प्ले किया था.

Advertisement
  • 10/10


अरुण गोविल और जितेंद्र से पहले भी एक ऐसा एक्टर था जिसने पर्दे पर राम का रोल अदा किया था. वो भी एक बार नहीं बल्कि 8 बार. यहां बात हो रही है एक्टर प्रेम अदीब की. प्रेम अदीब फिल्म भरत मिलाप, राम राज्य, रामबाण, राम विवाह, राम नवमी, राम हनुमान युद्ध, राम लक्ष्मण, राम भक्त विभीशष में राम बने थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement