Advertisement

मनोरंजन

माफिया डॉन की पत्नी बनेंगी मंदिरा बेदी

पूजा बजाज
  • 08 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST
  • 1/6

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी जल्द ही अपनी आने वाली वेब सीरीज 'स्मोक' में माफिया डॉन की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी. मंदिरा इससे पहले टीवी शो 24 में एक्शन रोल में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा मंदिरा टीवी सीरियल 'शांति' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में अपने किरदार के कारण सुर्खियों में रह चुकी हैं.

  • 2/6

मंदिरा को बॉलीवुड की नई बिकिनी बेब कहा जाए तो गलत नहीं होगा. मंदिरा अपने फैन्स के लिए अपनी इस अंदाज में कई तस्वरें पोस्ट करती रहती हैं.

  • 3/6

इंस्टाग्राम पर आए दिन अपनी शानदार तस्वीरें पोस्ट करने वाली मंदिरा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. मंदिरा यह मानती है कि डिजिटल प्लेटफार्म पर ऑडियंस की संख्या बढ़ रही है. 4 मंदिरा हाल ही में अपनी हॉलीडे फोटोज के लिए भी चर्चा में रहीं.

Advertisement
  • 4/6

मंदिरा हाल ही में अपनी हॉलीडे फोटोज के लिए भी चर्चा में रहीं.

  • 5/6

मंदिरा को डॉन की पत्नी के किरदार में देखना भी दिलचस्प होगा क्योंकि मंदिरा ने इससे पहले ऐसा कोई किरदार अदा नहीं किया है.

  • 6/6

फिटनेस फ्रीक मंदिरा ने अपनी इस नई वेब सीरीज के बारे  में एक इवेंट में कहा, 'मैं पहले भी टीवी और डिजिटल के लिए काम कर चुकी हूं. मैं पहले ही ऑनलाइन शार्ट फिल्मों जैसे 'फिर एक बार', 'ड्यूस', 'द गिफ्ट' में काम कर चुकी हूं और अब वेब सीरीज 'स्मोक' जल्द ही रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement