Advertisement

मनोरंजन

स्लो शुरुआत के बाद सुपरहिट हो रही SMS, ये फिल्में भी कर चुकी हैं ऐसा

aajtak.in
  • 04 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST
  • 1/8

आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर स्टारर शुभ मंगल सावधा छोटे बजट की फिल्म होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. रिलीज के पहले दिन फिल्म की ओपनिंग कलेक्शन सिर्फ 2.71 करोड़ रुपये रही थी. कमाई का ये आंकड़ा निराशाजनक था लेकिन माउथ ऑफ वर्ड्स की बदौलत फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब जो रफ्तार पकड़ी है वो सराहनीय है. फिल्म की वीकेंड कलेक्शन 14.46 रही है. 10-15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को हिट बताया जा रहा है. बॉक्स ऑफिस पर इससे पहले भी ऐसी ही कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं जो रिलीज के शुरुआती दौर में तो कमाल नहीं दिखा पाईं लेकिन बाद में हिट साबित हुईं. आइए जानें कौन सी हैं ये फिल्में:

  • 2/8

इरफान खान की फिल्म हिन्दी मीडियम को ना सिर्फ दर्शकों की बल्कि क्र‍िटिक्स की भी खूब सरहाना मिली. इस फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन को देखकर तो ये बिलकुल नहीं लगा कि ये फिल्म सुपरहिट साबित होगी लेकिन धीरे धीरे फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. फिल्म की शुरआती कलेक्शन 2.50 करोड़ रुपये थी. फिल्म का बजट 23 करोड़ बताया गया था और फिल्म ने करीब 60.85 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की.

  • 3/8

सामाज में लड़कियों के चरित्र को लेकर बनी धारणा पर चोट करती फिल्म पिंक ने भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से परे प्रदर्शन किया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन महज 4.32 करोड़ रुपये की कलेक्शन दर्ज करवाई. दर्शकों के मिले शानदार रिस्पॉन्स के चलते फिल्म ने 63.21 रुपये की कमाई की और ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई. फिल्म का बजट 26 करोड़ बताया गया.

Advertisement
  • 4/8

अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन की पहली फिल्म NH10 भी छोटे बजट की फिल्मों में से एक हैं. छोटे बजट के बावजूद मोटी कमाई करने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म का बजट 14 करोड़ था.

  • 5/8

अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 के लिए दर्शकों में खूब क्रेज देखने को मिला. लेकिन रिलीज के शुरुआती दौर में फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर रिस्पॉन्स उम्मीद से कहीं कम देखने को मिला. अक्षय जैसे स्टार की फिल्मों को अच्छी ओपनिंग मिलती आई है लेकिन इस फिल्म को महज 11 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली. हालांकि इस फिल्म ने आगे चलकर बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की. फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर 107.4 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई.

  • 6/8

60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म काबिल ने बॉक्स ऑफिस पर 92.85 करोड़ की कलेक्शन की. फिल्म को माउथ ऑफ वर्ड की पब्लिसिटी से काफी मुनाफा हुआ.

Advertisement
  • 7/8

कंगना रनौत स्टारर फिल्म क्वीन के बारे में सभी जानते हैं कि रिलीज के पहले दिन तक इस फिल्म को लेकर कोई क्रेज नहीं था. लेकिन बाद में जिस किसी ने भी इस फिल्म को देखा उसने फिल्म की तारीफ ही तारीफ की. फिल्म के कमजारे प्रमोशन के बावजमूद क्वीन बॉलीवुड की बेस्ट फिल्मों में शुमार हुई.

  • 8/8

अगर हालिया फिल्मों की बात करें तो शुभ मंगल सावधान के अलावा फिल्म बरेली की बर्फी भी शुरुआत में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीरे धीरे ही सही लेकिन अच्छी रफ्तार पकड़ी. 18 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने 23 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये बताया गया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement