Advertisement

मनोरंजन

PHOTOS: झगड़े और तकरार के बीच भी बरकरार है ऐश्वर्या-अभिषेक का प्यार

aajtak.in
  • 20 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST
  • 1/15

समय के साथ पति‍-पत्नी का रिश्ता गहरा होता जाता है और इस बात की सच्चाई काफी हद तक सेले‍ब्रिटी कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते में नजर आता है. 20 अप्रैल 2017 को सात जन्मों के बंधन में बंधा ये जोड़ा आज अपनी शादी के 10 साल पूरे कर रहा है और इस मौके पर हमारे साथ देखें इन दोनों की कुछ खास तस्वीरें जो इनकी बॉन्ड‍िंग को साफ दिखाती हैं.

  • 2/15

फिल्म 'रावण' की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय की तबियत खराब होने पर अभि‍षेक की चिंता इस फोटो में साफ देखी जा सकती है.

  • 3/15

फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ में पहली बार अभि‍षेक और ऐश्वर्या के बीच की केमिस्ट्री को ऑनस्‍क्रीन देखा गया था. हालांकि इससे पहले भी ये कई फिल्मों में साथ काम कर चुके थे.

Advertisement
  • 4/15

एक इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा था कि मैं न्यूयॉर्क में एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था और बाल्कनी में खड़े हुए सोच रहा था कि ऐश्वर्या के साथ शादी कर उनके साथ ज़िंदगी बिताना अच्छा होगा.  कई सालों बाद ‘गुरु’ के प्रीमियर के लिए हम वहां फिर गए. शो के बाद मैं ऐश्वर्या को उसी होटल की बाल्कनी में ले आया और उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा. 

  • 5/15

अभिषेक के प्रपोजल को ऐश्वर्या न नहीं कह पाईं. साल 2007 में इन दोनों ने सगाई कर ली और इसी साल 20 अप्रैल को शादी भी कर ली.

  • 6/15

ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी की ही तरह  ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी पर भी खूब बातें हुई. इन दोनों की बेटी अाराध्या काफी क्यूट और प्यारी है.

Advertisement
  • 7/15

इन दोनों को अक्सर ही साथ इवेंट, पार्टी या फिर अवार्ड फंक्शनस में देखा जाता है.

  • 8/15

खबरों की मानें तो इन दोनों के बीच तकरार भी खूब होती है और पिछले दिनों एक फिल्म प्रीमियर के दौरान अभ‍िषेक ने ऐश्वर्या के साथ अपनी नाराजगी को मीडिया के सामने भी दिखा दिया था.

  • 9/15

ऐसा ही खबरें आए दिन आती हैं कि अभि‍षेक की मां जया बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय की बनती नहीं और इस बात से अभि‍षेक काफी खफा भी रहती हैं.

Advertisement
  • 10/15

लेकिन ये सब बातें इनके रिश्ते के प्यार को कम नहीं कर पाईं. हाल ही में ऐश्वर्या के पापा के निधन के दौरान अभ‍िषेक को पूरी जिम्मेदारी के साथ उनका साथ निभाते देखा गया.

  • 11/15

दोनों की ही जिंदगी में लोग आए और गए लेकिन शादी के बाद इन दोनों का नाम कभी भी किसी के साथ नहीं जोड़ा गया.

  • 12/15

फैमिली फंक्शन और त्योहारों के मौके पर पूर परिवार की मौजूदगी रहती है. ऐसी ही एक फोटो जिसमें होली के बाद बेटी अाराध्या और पत्नी ऐश के साथ अभि‍षेक.

  • 13/15

एक्टर होने के साथ ही अभि‍षेक स्पोर्ट में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं और ऐसे ही किसी इवेंट में उनके साथ ऐश्वर्या राय. 

  • 14/15

स्टाइल के मामले में भी ये कपल काफी ग्लैमरस है.

  • 15/15

अभि‍षेक और ऐश्वर्या को उनकी शादी की 10वीं सालगिरह की ढेरों बधाई. बता दें कि इस साल ये जोड़ी ऐश्वर्या के पिता की डेथ होने की पजह से कोई सेलिब्रेशन नहीं कर रहा है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement