सोनम कपूर ने कान फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन गोल्डन गाउन पहना. कहना पड़ेगा कि इस शानदार रॉयल लुक के साथ सोनम ने बॉलीवुड दीवा ऐश्वर्या राय बच्चन और दीपिका पादुकोण का स्टाइल फीका कर दिया. वहीं इसे सोनम का रेड कारपेट पर अब तक का बेस्ट लुक बताया जा रहा है. अपने लुक से हमेशा साबित करती हैं कि उन्हें बी-टाउन का मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस ऐसे ही नहीं कहा जाता. देखें, उनका Cannes Look...
रेड कारपेट अपीयरेंस से पहले सोनम कपूर इस अंदाज में बीच लुक पर दिखी थीं.
वहीं कान फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन वह यह स्टाइल कैरी करती नजर आईं.
Pictures- Twitter- L'Oréal Paris India