Advertisement

मनोरंजन

कान्स: रेड कारपेट पर व्हाइट टक्सीडो सूट में उतरीं सोनम, लगीं ग्लैमरस

aajtak.in
  • 22 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST
  • 1/8

कान्स फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन से ही बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर के लुक चर्चा में बने हुए हैं. हर साल अपने लुक से कान्स में छाप छोड़ने वाली सोनम कपूर के रेड कारपेट लुक का सभी को बेसब्री से इंतजार था. अब सोनम का रेड कारपेट लुक भी सामने आ गया है.

  • 2/8

कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर सोनम का बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला. रेड कारपेट पर सोनम डिजाइनर Ralph और Russo की व्हाइट ड्रेस में उतरीं. सोनम ने अपने इस लुक से सभी को इंप्रेस किया.

  • 3/8

सोनम ने रेड कारपेट के लिए व्हाइट डीप प्लंगिंग नेक लाइन का टक्सीडो सूट चुना.

Advertisement
  • 4/8

सोनम ने ये बोल्ड व्हाइट अटायर कान्स फिल्म फेस्टिवल में  Quentin Tarantino's Once Upon A Time in Hollywood के प्रीमियर में कैरी किया.

  • 5/8

सोनम ने व्हाइट ब्लेजर के साथ स्ट्रेट पेंट पहनी हुई है. ब्लेजर के साथ बेल्ट भी कैरी की हुई है. उनके ब्लेजर से लॉन्ग विंग्स भी अटैच है, जो उनकी ड्रेस को हाईलाइट कर रहे हैं.

  • 6/8

व्हाइट ड्रेस के साथ ग्रीन मल्टी लेयर नेकलेस और ईयररिंग सोनम के लुक को स्टनिंग बना रहे हैं.

Advertisement
  • 7/8

हेयर स्टाइल की बात करें तो सोनम ने अपने इस लुक के साथ स्लीक बन बनाया हुआ है. स्मोकी आई मेकअप और न्यूड लिपस्टिक में सोनम काफी ग्लैमरस लग रही हैं.

  • 8/8

बता दें, सोनम के रेड कारपेट लुक को उनकी बहन और स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने फाइनल किया है.

(Photo: Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement