ऐश्वर्या रॉय बच्चन कान फिल्म फेस्टिवल में 16वीं बार हिस्सा ले रही हैं. 70वां कान फिल्म फेस्टिवल बुधवार से शुरू हो गया है. इस फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर की बेहतरीन फीचर और डॉक्यूमेंट्री फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाती है और रेड कारपेट पर दुनिया भर के खूबसूरत हसीनाएं अपना जलवा बिखेरती हैं.
इस समारोह के तीसरे दिन ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर सिंड्रेला लुक में नजर आईं. उनका ये लुक देखकर उनके पति और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए.
अभिषेक ने ऐश्वर्या की फोटो अपने इंस्टा अकांउट पर शेयर करते हुए लिखा कि मुझे ये फोटो बहुत पसंद है और हां इस फोटो में जो ब्यूटीफुल लेडी है वो भी.
अभिषेक ने ऐश्वर्या की फोटो अपने इंस्टा अकांउट पर शेयर करते हुए लिखा कि मुझे ये फोटो बहुत पसंद है और हां इस फोटो में जो ब्यूटीफुल लेडी है वो भी.
ऐश्वर्या के साथ दीपिका पादुकोण ने भी Cannes फिल्म फेस्टिवल 2017 में शिरकत और हर अदा से फैन्स का दिल जीता. दूसरे दिन रेड कार्पेट पर वह ग्रीन गाउन के साथ दिखीं.
ऐश्वर्या रॉय बच्चन का कान फिल्म फेस्टिवल में लुक वैसे तो काफी क्यूट है लेकिन उनके पोज हमेशा की तरह रिपीटेटिव ही रहे. उनका नमस्ते करने का अंदाज और Flying Kiss वाला पोज पिछली बार की तरह ही था. देखें, उनकी रेड कार्पेट की और PHOTOS...