लव बर्ड्स आलिया-सिद्धार्थ हाल ही में आरती शेट्टी की पार्टी में एक साथ नजर आए. भले ही ये दोनों अपने रिलेशनशीप को लेकर चुप्पी साधे नजर आते हैं लेकिन इन दोनों सितारों का हमेशा साथ दिखाई देना बहुत कुछ बयां करता है.
'की एंड का' के लीड एक्टर अर्जुन कपूर अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान फैन्स के साथ सेल्फी लेते नजर आए.
बॉलीवुड स्टार आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ कुछ इस अंदाज में आरती शेट्टी के घर के बाहर कैमरे में कैद हुए.
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान जिन्हें जल्द ही करण जौहर की अगली फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में देखा जाएगा. इन्होंने ने भी यह पार्टी अटेंड की.
हाल ही में फिल्म 'कपूर एंड संस' में आलिया के साथ नजर आए सिद्धार्थ मेल्होत्रा आरती शेट्टी की पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे. उनके घर के बाहर गाड़ी में सिद्धार्थ कुछ इस तरह कैमरे में कैद हुए.
फिल्म 'नीरजा' से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी सोनम कपूर आरती शेट्टी की पार्टी में नजर आईं.
आमिर खान की पत्नी किरण राव और फरहान अख्तर की बहन जोया अख्तर को हाल ही में एक साथ कुछ इस तरह कैमरे में कैद किया गया.
फिल्म मेकर साजिद नाडियावाला और राकेश ओमप्रकाश मेहरा हाल ही में आमिर खान के घर पहुंचे, वहीं प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर भी वहां मौजूद नजर आए.