सोहेल खान द्वारा डायरेक्ट की गई आगामी फिल्म 'फ्रीकी अली' के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान पहुंचे. मुंबई के अंधेरी वेस्ट के फन रिपब्लिक सिनेमाज में आयोजित इस इवेंट पर सलमान खान फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ नजर आए.
'फ्रीकी अली' के ट्रेलर लॉन्च पर अपने भाईयों सोहेल खान, अरबाज खान के साथ सलमान खान.
'शिवाय' के ट्रेलर पर इरिका कार, साइशा सहगल और अजय देवगन. एक्शन, एडवेंचर फिलम 'शिवाय' को अजय देवगन ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म इस साल 28 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.
'फ्रीकी अली' में नवाजुद्दीन के साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस एमी जैकसन मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नजर आईं.
संजय दत्त मुंबई एयरपोर्ट पर अपने रीफ्रैश लुक में नजर आए.