जेल से रिहा होने के बाद संजय दत्त अपनी बॉलीवुड लाइफ में वापिस आ गए हैं. संजय बॉलीवुड की कई पार्टीज में पत्नी मान्यता संग नजर आ रहे हैं. हाल ही में संजय दत्त मान्यता संग अपने डायरेक्टर दोस्त राजकुमार हिरानी से मिलने पहुंचे.
संजय दत्त के अलावा अरशद वारसी भी अपनी पत्नी मारिया गोरेटी संग राजकुमार हिरानी से मिलने पहुंचे. राजकुमार हिरानी इन दिनों संजय दत्त की बायोपिक पर काम कर रहे हैं.
इन दिनों फिल्म तीन की शूटिंग में व्यस्त अमिताभ बच्चन हाल ही में मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में नजर आए.
काजोल अपने केजुअल अवतार में मुंबई ऐयरपोर्ट पर नजर आईं.
इन दिनों The National Telegraph Debate में अपने भाषण को लेकर चर्चा में आए एक्टर अनुपम खेर इस अंदाज में नजर आए.
एक्टर अभिषेक बच्चन रविवार को चैरिटी फुटबॉल मैच की प्रैक्टिस करते हुए नजर आए.
पिछले साल रणबीर कपूर और अभिषेक बच्चन की टीम फुटबॉल मैच की विनर रही थी. इस बार का मुकाबला भी मजेदार होने वाला है.