Advertisement

मनोरंजन

Celeb Spotting: जानें कहां मस्ती कर रहे हैं आपके फेवरेट स्टार्स

aajtak.in
  • 01 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST
  • 1/6

सिद्धार्थ मल्होत्रा को म्हाडा में देखा गया. कुछ दिन पहले सिद्धार्थ को अालिया भी इसी जगह देखा गया था.

  • 2/6

यूलिया वांतूर को बांद्रा में देखा गया. हाल ही यूलिया ने अपना बर्थडे सलमान और उनके परिवार के साथ मनाया था.

  • 3/6

फिल्म 'बार बार देखो' के गाने काला चश्मा को लेकर आजकल कटरीना खबरों में बनी हुई हैं. कटरीना को भी म्हाडा में ही देखा गया.

Advertisement
  • 4/6

प्रीति जिंटा और सनी देओल को आने वाली फिल्म 'भईयाजी सुपरहिट के सेट पर देखा गया. प्रीति ने एक इंटरव्यू में बताया कि सनी देअोल उनके फेवरेट स्टार हैं.

  • 5/6

हाल ही में एक बार फिर मां-पापा बने जेनेलिया और रितेश को बांद्रा कुर्ला काॅम्प्लेक्स में नजर आए.

  • 6/6

इरफान को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखा गया. हाल ही में आई फिल्म 'मदारी' को क्रिटिक्स का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement