सिद्धार्थ मल्होत्रा को म्हाडा में देखा गया. कुछ दिन पहले सिद्धार्थ को अालिया भी इसी जगह देखा गया था.
यूलिया वांतूर को बांद्रा में देखा गया. हाल ही यूलिया ने अपना बर्थडे सलमान और उनके परिवार के साथ मनाया था.
फिल्म 'बार बार देखो' के गाने काला चश्मा को लेकर आजकल कटरीना खबरों में बनी हुई हैं. कटरीना को भी म्हाडा में ही देखा गया.
प्रीति जिंटा और सनी देओल को आने वाली फिल्म 'भईयाजी सुपरहिट के सेट पर देखा गया. प्रीति ने एक इंटरव्यू में बताया कि सनी देअोल उनके फेवरेट स्टार हैं.
हाल ही में एक बार फिर मां-पापा बने जेनेलिया और रितेश को बांद्रा कुर्ला काॅम्प्लेक्स में नजर आए.
इरफान को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखा गया. हाल ही में आई फिल्म 'मदारी' को क्रिटिक्स का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है.