Advertisement

मनोरंजन

Celeb Spotting: बिपाशा-करण की लेट नाइट ड्राइव मस्ती, तो कुछ पर फिल्म प्रमोशन की ड्यूटी

aajtak.in
  • 14 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • 1/7

मुंबई एयरपोर्ट पर आलिया, वरुण और फवाद कुछ अलग अंदाज में अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आए. इन तीनों स्टार्स ने टी-शर्ट पहनी थ‍ी जिस पर उनकी आने वाली फिल्म 'कपूर एंड सन्स' क‍ी रिलीज डेट लिख‍ी थी.

  • 2/7

18 मार्च को रिलीज हाे रही 'कपूर एंड सन्स' में फवाद, आलिया और सिद्धार्थ बहुत स्टाइलि‍श लग रहे हैं.

  • 3/7

बिपाशा और करण की सगाई की खबरों से बाजार गर्म ह‍ै. ये दोनों कुछ खुलासा तो नहीं कर रहे लेकिन मुंबई में बेफ्रिक होकर लेट नाइट ड्राइव का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं.

Advertisement
  • 4/7

रितिक रोशन भी एयरपोर्ट पर कूल अंदाज में नजर आए.

  • 5/7

अनिल कपूर भी ग्रे कलर के स्वेटर और ट्राउजर्स पहने एयरपोर्ट पर दिखे.

  • 6/7

आयुष्मान खुराना रेड कलर की स्वेट शर्ट, ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक कैप के साथ नजर आए.

Advertisement
  • 7/7

एक स्पोर्ट्स कंपनी के इवेंट पर रणवीर सिंह अपने जाने-पहचाने अंदाज में दिखे. उनके चेहरे पर प्यार का रंग और सफलता का आत्मविश्वास इन दिनों खूब नजर आ रहा है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement