Advertisement

मनोरंजन

टी-शर्ट और शॉर्ट्स में कहां चले तैमूर के पापा सैफ!

aajtak.in
  • 28 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST
  • 1/14

अक्सर करीना के साथ नजर आने वाले सैफ अली खान मुंबई की खार रोड पर दिखे. टी-शर्ट और शॉर्ट्स में वह कूल लग रहे थे.






  • 2/14

हाल ही में गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने अपनी मां निर्मला देवी को याद करते हुए एक मोनो एक्ट 'जागो' डेडिकेट किया.

  • 3/14

गोविंदा भी इस मौके पर मौजूद थे.

Advertisement
  • 4/14

रागिनी खन्ना भला इस फैमिली अकेजन को कैसे मिस कर सकती थीं!

  • 5/14

वरुण धवन और आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के प्रमोशन में जुटे हैं.

  • 6/14

प्रमोशनल इवेंट के दौरान दोनों डांस करते भी नजर आए.

Advertisement
  • 7/14

सिंगर राहत फतेह अली खान, मि‍र्ची म्यूजिक अवॉर्ड में पहुंचे.

  • 8/14

अभिनेता विद्युत जामवाल अपनी आने वाली फिल्म 'कमांडो 2' की स्क्रीनिंग में बिजी हैं.

  • 9/14

बॉलीवुड एक्ट्रेस इशा गुप्ता भी 'कमांडो 2' को प्रमोट करती नजर आईं.

Advertisement
  • 10/14

'मिस यूनिवर्स' रह चुकीं सुष्मिता सेन मुम्बई के खार रोड पर कैजुअल लुक में दिखाई दीं. मीडिया से मुंह फेरने की बजाय उन्होंने स्माइल के साथ पोज दिया.

  • 11/14

'दंगल' हीरो आमिर खान वाइट शर्ट और ब्लू डेनिम में एयरपोर्ट पर दिखाई दिए.

  • 12/14

रितिक रोशन भी एयरपोर्ट पर ब्लैक जीन्स, ब्लैक शर्ट और  स्कार्फ कैरी किए दिखे.

  • 13/14

बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू अपने कैजुअल लुक में एयरपोर्ट पर दिखाई दिए.

  • 14/14

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान बांद्रा में दिखाई दिए.
Pictures- Yogen Shah

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement