फरहान अख्तर-अधुना
एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर और अधुना अख्तर की शादी टूटने की खूब चर्चा है. जब यह खबर फरवरी में आई तो पहले इस पर कोई विश्वास ही नहीं कर पाया. पहले श्रद्धा कपूर और फिर एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी को इसका जिम्मेदार ठहराया गया.
एंजेलिना जोली-ब्रैड पिट
हॉलीवुड की मशहूर जोड़ी एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट अलग होने जा रहे हैं. एंजेलिना ने ब्रैड से तलाक के लिए अर्जी दायर कर दी है. तलाक की वजह ब्रैड के बच्चों को पालने के तरीका है, जिससे एंजलिना बहुत अपसेट रहती हैं.
मलाइका अरोड़ा खान-अरबाज खान
एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा खान और उनके एक्टर-प्रोड्यूसर पति अरबाज खान के तलाक की अफवाहें भी जोरों पर हैं. सूत्रों के हवाले से यह तो पक्का हो चुका है कि मलाइका ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है, लेकिन इस तलाक के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है.
किम कार्दाशियां-केन वेस्ट
किम कार्दाशियां और केन वेस्ट अपनी शादी को खत्म करने जा रहे हैं. बॉलीवुड डॉट कॉम की खबर के मुताबिक पिछले कुछ समय से इन दोनों के बीच कुछ ठीक नही चल रहा है.
हिमेश रेशमिया-कोमल
हिमेश पिछले कई महीनों से अपनी पत्नी के अलग रह रहे हैं. हिमेश और उनकी पत्नी कोमल 22 साल की शादी को खत्म करने जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने दिसंबर माह में बांद्रा के फेमिली कोर्ट में डिवोर्स फाइल किया है.