शिल्पा शेट्टी बांद्रा स्थित क्लब रॉयल्टी नाइट बार की मालकिन हैं. उन्होंने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की है. वहीं उनका मुंबई में स्पा चेन भी है. इसस पहले शिल्पा आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की भी को-ओनर भी थी.
आपको बता दें कि कई सेलेब्स अपना अलग बिजनेस भी करते हैं, जिससे भी ये करोड़ों रुपए कमाते हैं. मसलन, सुष्मिता सेन नवी मुंबई में 'बंगाली मासीज किचन' नाम से आउटलेट चलाती हैं. इसके अलावा दुबई में सुष्मिता का ज्वैलरी रिटेल स्टोर भी है, जो उनकी मां संभालती हैं. सुष्मिता 'तंत्रा एंटरटेनमेंट' नाम से प्रोडक्शन कंपनी भी लॉन्च कर चुकी हैं
मिस यूनिवर्स रह चुकीं लारा दत्ता की भी खुद की प्रोडक्शन कंपनी है। इसके अलावा उन्होंने छाबड़ा 555 के साथ मिलकर साड़ी कलेक्शन स्टोर भी लांच किया है।
जॉन का 'जेए' नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस है, जिसके अंडर में विक्की डोनर जैसी फिल्मे बनाई जा चुकी हैं।
रोनित रॉय सिक्युरिटी सर्विस के मालिक हैं। उनकी सिक्युरिटी एजेंसी सलमान खान से लेकर शाहरुख और मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े स्टार्स को भी सिक्युरिटी प्रोवाइड कराती है.
शाहरुख खान फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में से एक हैं. एक्टिंग के अलावा इनकी रेड चिलीज नाम की प्रोडक्शन कंपनी है और आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइजर्स के मालिक भी हैं.
नागार्जुन एन ग्रिल नाम का रेस्टोरेंट चलाते हैं। यह रेस्टोरेंट हैदराबाद में है।
अर्जुन रामपाल लैप बार नाम के लाउंज के मालिक हैं. ये नई दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में 17 हजार स्क्वेयर फीट में फैला है. इसके डिजाइनर गौरी खान, तरुण टहलियानी और रोहित बहल हैं. इसके अलावा अर्जुन इवेंट मैनेजमेंट फर्म 'चेजिंग गणेशा' भी चलाते हैं.
कई बॉलीवुड फिल्में कर चुके मिथुन चक्रवती मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्स के मालिक हैं। ऊटी, मसूरी और कई पहाड़ी शहरों में इनके नाम के होटल हैं.
सुनील शेट्टी मिस्चीफ डाइनिंग बार और क्लब H2O के मालिक हैं. मुंबई के कई इलाकों में उनकी ब्रांच हैं. 'बार एंड क्लब' के अलावा, उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस 'पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट' और कर्नाटक के उडुपी सहित देश के कई शहरों में रेस्टोरेंट और होटल हैं. इसके अलावा, उनका खुद का बुटिक है, जो कपड़ों की अपनी रेंज निकालता है.