Advertisement

मनोरंजन

लॉकडाउन में भी नहीं थमे विवाद, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए ये सेलिब्रेटी

aajtak.in
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST
  • 1/7

यूं तो सेलेब्रिटी हमेशा ही चर्चाओं में छाए रहते हैं. अक्सर उन्हें सोशल मीडिया पर हेटर्स की ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. लेकिन लॉकडाउन में जहां सेलेब्स घर में  कैद हैं, किसी पार्टी, इवेंट में नहीं जा रहे, तब भी कुछ सेलेब्स ऐसे हैं जो घर बैठे-बैठे ही विवादों में आ गए. लॉकडाउन के दौरान वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रोलिंग का शिकार हुए. जानते हैं ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में.

  • 2/7

लॉकडाउन के दौरान अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज पाताललोक रिलीज हुई. लोगों ने इसे काफी पसंद किया. लेकिन इसे ट्रोल करने वालों की भी कमी नहीं थी. शो के कई सीन्स पर बवाल मचा. ट्विटर पर बायकॉट पाताललोक की मांग उठी. कई जगहों पर तो केस तक दर्ज हुए. प्रोड्यूसर होने के नाते अनुष्का को ट्रोल किया गया. उनसे माफी मांगने को कहा गया. शो पर पुलिस की गलत छवि पेश करने, हिंदू विरोधी, ब्राह्मण विरोधी होने के आरोप लगे.

  • 3/7

एकता कपूर की वेब सीरीज  Xxx 2 पर आर्मी यूनिफॉर्म के अपमान का आरोप लग रहा है. सोशल मीडिया पर एकता को ट्रोल किया जा रहा है. बिग बॉस फेम हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता और शोभा कपूर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. ट्विटर पर #ALTBalaji_Insult_Army और #boycott_XXX2 हैशटैग ट्रेंड करने लगे. देशभर में इस सीरीज और एकता का विरोध हो रहा है.

Advertisement
  • 4/7

लॉकडाउन के दौरान टीवी की संस्कारी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी भी विवादों में आईं. एक्टर मयूर वर्मा ने साइबर सेल में देवोलीना की शिकायत कर आरोप लगाया कि वे उनकी इमेज को नुकसान पहुंचा रही हैं. ये सारा मामला तब शुरू हुआ था जब देवोलीना ने मयूर का मजाक उड़ाती एक तस्वीर को ट्विटर पर लाइक किया था.

  • 5/7

कसौटी जिंदगी की 2 के अनुराग बसु यानि पार्थ समथान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वे पूल पार्टी करते हुए दिखे थे. ये वीडियो सामने आने के बाद पार्थ को काफी ट्रोल किया गया. हालांकि ये वीडियो लॉकडाउन के दौरान का था या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई. लेकिन सोशल मीडिया पर पार्थ की जमकर खिंचाई की गई और उन्हें गैर जिम्मेदार ठहराया गया.

  • 6/7

टिक टॉक आर्टिस्ट फैजल शेख के विवादित वीडियोज ने उन्हें लोगों के निशाने पर ला दिया. फैजल के खिलाफ एक वकील ने शिकायत दर्ज कराई थी. वकील का आरोप था कि फैजल के वीडियो घरेलू हिंसा और महिलाओं के शोषण को बढ़ावा देते हैं. इन वीडियोज को लेकर फैजल की काफी आलोचना हुई थी.

Advertisement
  • 7/7

टिक टॉक आर्टिस्ट फैजल सिद्दीकी के वीडियोज भी निशाने पर आए. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे एक लड़की के फेस पर लिक्विड फेंकते दिखे थे. जिससे लड़की का चेहरा खराब हो जाता है. फैजल पर आरोप लगा कि वे एसिड अटैक को बढ़ावा दे रहे हैं. मामले ने तूल पकड़ा और फैजल का अकाउंट डी-एक्टिवेट कर दिया गया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement