क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने 30 जुलाई को ये जानकारी दी थी कि वे एक बेटे के पिता बन गए हैं. इसी साल जनवरी में उन्होंने नताशा स्टानकोविक संग सगाई की थी. क्रिकेटर की सोशल मीडिया पर उनके बेटे संग ये फोटो खूब वायरल है.
डिंपी गांगूली भी कोरोना काल में मां बनी हैं. लॉकडाउन के बीच डिंपी को दूसरी बार मां बनने का मौका मिला है. उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. डिपीं एक बेटी की मां भी हैं.
एकता कॉल और सुमीत व्यास में कोरोना काल में मां-बाप बने हैं. एकता ने 4 जून को एक बेटे को जन्म दिया था. सोशल मीडिया के जरिए ये भी बताया गया था कि बेटे का नाम वेद रखा गया है.
टीवी एक्ट्रेस शिखा सिंह के घर भी खुशियों ने दस्तक दी थी. 16 जून को शिखा ने बेटी को जन्म दिया था. बेटी का नाम अलायना सिंह शाह रखा गया है. कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस ने करण शाह से शादी रचाई थी.
स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता की खुशी भी सांतवे आसमान पर थी जब उनके घर नन्हे मेहमान ने दस्तक दी. स्मृति ने 15 अप्रैल को एक बेटी को जन्म दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी संग कई फोटोज शेयर की हैं.