Advertisement

मनोरंजन

सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष बनने के बाद जानें क्या बोले प्रसून जोशी, PHOTOS

aajtak.in
  • 12 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST
  • 1/6

सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पहलाज निहलानी से लेकर प्रसून जोशी को दे दी गई है. इस फैसले से न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गज खुश हैं, बल्कि आम लोग भी इस बदलाव से काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं. सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष का पद संभालने को लेकर प्रसून जोशी ने क्या कहा आइए जानें तस्वीरों में:

  • 2/6

सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष बनने पर प्रसून बोले- 'मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि सबकुछ इतना जल्दी हो जायेगा. ये एक बड़ी जि‍म्मेदारी है. मेरे पास बहुत सारे लोगों के मैसेज भी आए. मैं कोई बहुत बड़ा आदमी नहीं हूं, अदना सा जीव हूं, कोशिश ही कर सकता हूं.'

  • 3/6

प्रसून जोशी ने कहा कि वह व्यक्‍ति‍गत रूप से बेहद सहनशील हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपनी इस जिम्मेदारी को निभाते वक्त सभी चीजों का ध्यान रखूंगा.

Advertisement
  • 4/6

प्रसून जोशी ने इस पद को संभालने को लेकर कहा कि वह अपने अनुभव और समझ के आधार पर इस जि‍म्मेदारी को निभाने की कोशि‍श करेंगे. प्रसून बोले, मुझे खुशी है कि इंडस्ट्री को मुझसे उम्मीदें हैं.

  • 5/6

प्रसून बोले-'इंडस्ट्री के लिए मेरे दिल में बहुत इज्जत है. मैं कोशिश करूंगा कि जितने भी अच्छी सोच वाले लोग हैं उनकी सलाह लूं , समझूं क्योंकि मेरे लिए भी यह एक नया एक्सपीरियंस होगा. क्योंकि मैं पूरी तरह से मालूम नहीं है कि किस तरह से ये काम होता है पर मैं यही मानता हूं कि काम करना बहुत जरूरी है. मैं बैठकर टीका टिप्पणी में यकीन नहीं रखता. मेरी बस यही कोशि‍श होगी कि मैं पूरे प्रोसेस को समझने के बाद जितना बदलाव कर सकता हूं जरूर करूंगा.

  • 6/6

प्रसून ने बोर्ड में शामिल हुए बाकी नए मेंबर्स के बारे में भी बात की उन्होंने कहा, जो लोग इस बोर्ड का हिस्सा बने हैं वे सभी बहुत अच्छे लोग हैं. हम सब मिलकर अपनी-अपनी जि‍म्मेदारियों को बेहतरीन ढंग से निभाने की कोशि‍श करेंगे.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement