Advertisement

मनोरंजन

याद करें 'दंगल' में आमिर खान की इस बेटी को आपने पहले कहां देखा है?

aajtak.in
  • 20 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST
  • 1/10

फिल्म 'दंगल' के ट्रेलर में रेस्लर महावीर सिंह फोगाट के किरदार में आमिर खान अखाड़े में खुद कुश्ती के दांव लगाने से ज्यादा दांव पेच सीखाते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे आमिर रेस्लर की भूमिका में अपनी बेटियों गीता भोगट और बबीता भोगट को अखाड़े में इतिहास रचने के लिए तैयार कर रहे हैं. फिल्म में जितना अहम रोल आमिर खान का नजर आ रहा है उतना ही उन अदाकराओं का भी है जो बेटियों के किरदार में है. इनमें से एक बेटी को तो दर्शक पहले भी बड़े और छोटे पर्दे पर देख चुके हैं. अगर आपको याद नहीं आ रहा तो आइए तस्वीरों में जानें इस अदाकारा के बारे में.

  • 2/10

कमल हासन की शानदार फिल्म 'चाची 420' की क्यूट भारती तो आपको याद ही होगी. फिल्म में एक यही किरदार था जो चाची के मर्द और औरत वाला राज जानता था. तब इस क्यूट एक्टर की उम्र करीब 5 साल रही होगी लेकिन अब यह चाइल्ड एक्टर जल्द बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस बनने जा रही हैं. 'भारती' नाम का किरदार अदा करने वाले इस एक्ट्रेस का नाम है फातिमा सना शेख.

  • 3/10

फातिमा सना शेख आमिर खान की आने वाली फिल्म 'दंगल' में रेस्लर गीता फोगट के किरदार में नजर आएंगी.

Advertisement
  • 4/10

फिल्म 'दंगल' में ट्रेलर में ये अदाकारा अपने रियल लाइफ लुक से बिलकुल हट के नजर आ रही हैं. ट्रेलर में उनका टॉम ब्वॉय में पहलवानी करना वाकई शानदार है.

  • 5/10

फातिमा सना शेख ने अपने इस किरदार में अपने लुक्स और पहलवान की तरह‍ दिखने वाली बॉडी के लिए कितनी मेहनत की है उसका अंदाजा ट्रेलर देखकर लगाया जा सकता है.

  • 6/10

फिल्म में इस हसीना को रेस्लर के किरदार में देखना मजेदार रहेगा.

Advertisement
  • 7/10

फातिमा 'दंगल' से पहले कई एड्स कर चुकी हैं और वह फिल्म 'वन 2 का 4' और 'बिट्टू बॉस' में भी अभिनय कर चुकी हैं.

  • 8/10

फातिमा एक्ट्रेस के अलावा एक शानदार डांसर और फोटोग्राफर भी हैं.

  • 9/10

फातिमा टीवी सीरियल 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' में भी काम कर चुकी हैं.

Advertisement
  • 10/10

अब यह देखना होगा किे बॉलीवुड में चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर एंट्री करने वाली फातिमा दंगल के जरिए बॉलीवुड में क्या मुकाम हासिल करती हैं?

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement