Advertisement

मनोरंजन

'चक दे इंडिया' की कैप्‍टन ने बिकिनी पहन पानी में लगाए गोते...

aajtak.in
  • 17 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • 1/8

फिल्म 'चक दे इंडिया' में हॉकी टीम की कप्तान का किरदार निभाने वाली अदाकारा विद्या मालवड़े आजकल खूब बिकिनी पिक्‍चर शेयर कर रही हैं.

  • 2/8

तस्‍वीरें देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि विद्या अाजकल कैसे हॉलिडे इन्‍जॉय कर रही हैं.

  • 3/8

विद्या काफी हॉट और सिजलिंग दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
  • 4/8

विद्या को योग करना बहुत पसंद है. योग के अलग-अलग आसनों के साथ वो आए दिन तस्‍वीरें शेयर करती रहती हैं.

  • 5/8

कलरफुल बिकिनी में विद्या सेक्‍सी दिख रही हैं.

  • 6/8

यूएस में वेकेशन पर गई विद्या ने इस हॉलिडे के दौरान बीच पर कलरफुल बिकिनी पहने फोटोज क्‍ल‍िक कराई.

Advertisement
  • 7/8

कलरफुल बिकिनी और वाइट के शेड्स पहन विद्या कहर ढा रही हैं.

  • 8/8

'चक दे इंडिया' के बाद वह 'बेनाम', 'किडनैप', 'आप के लिए हम', '1920: द एविल रिटर्न्स' जैसी कई हिंदी फिल्मों में नजर आईं लेकिन खास पहचान बनाने में कामयाब नहीं हो पाई.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement