Advertisement

मनोरंजन

चार्ली चैपलिन ने किया था कबूल, 2000 महिलाओं से थे शारीरिक संबंध

aajtak.in
  • 16 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST
  • 1/10

अपने अभिनय से लोगों को हंसाने वाले चार्ली चैपलिन का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 16 अप्रैल 1889 को हुआ था. जानें- उनकी जिंदगी से जुड़ी ऐसी बातें जिनके बारे में नहीं जानते होंगे आप.

  • 2/10

चैपलिन का जन्म 16 अप्रैल 1889 को हुआ था जबकि हिटलर का जन्म 20 अप्रैल 1889 को हुआ था. चैपलिन हिटलर से चार दिन बड़े थे.

  • 3/10

चार्ली चैपलिन की 4 पत्नियां और 11 बच्चे थे.

Advertisement
  • 4/10

चार्ली चैपलिन की मौत 25 दिसंबर 1977 को 88 साल की उम्र में हुई थी.

  • 5/10

चैपलिन की मौत के लगभग दो महीने बाद उनकी कब्र खाली मिली. जांच में पता चला कि चैपलिन के कॉफिन को चुरा लिया गया है और चोरों ने कॉफिन लौटाने के लिए 600,000 स्विस फ्रैंक्स की मांग की. चैपलिन की पत्नी ऊना चैपलिन ने यह पैसे देने से यह कहकर मना कर दिया कि चैपलिन मेरे दिल में और स्वर्ग में हैं.

  • 6/10

चैपलिन की पत्नी लिटा ग्रे ने बताया था कि चैपलिन ने 15 साल की उम्र में उन्हें सिड्यूस किया था.

Advertisement
  • 7/10

एक बेवसाइट की खबर के मुताबिक चैपलिन के तलाक के पेपरों से पता चला कि उन्हें लिटा से शादी करनी पड़ी थी क्योंकि वो प्रेग्नेंट हो गई थीं.

  • 8/10

खबरों की मानें तो चैपलिन ने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि उनके 2000 से ज्यादा महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध थे.

  • 9/10

चार्ली चैपलिन औरतों पर यकीन नहीं करते थे.

Advertisement
  • 10/10

चार्ली चैपलिन ने कहा था कि एक इंसान का असली चरित्र केवल तभी सामने आता है जब वो नशे में हो.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement