टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन 16 जून 2019 को शादी के बंधन में बंधे. दोनों की शादी बहुत शानदार तरीके से गोवा में हुई थी. उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग थी.
चारु और राजीव की शादी और हनीमून के फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. दोनों साथ में काफी अच्छे लगते हैं. कपल्स अपनी फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर करता रहता था. लेकिन अब लग रहा है दोनों के बीच कोई मनमुटाव हो गया है.
दरअसल, इंस्टाग्राम से दोनों ने ही एक दूसरे के साथ वाली तस्वीरें डिलीट कर दी हैं. कपल ने 16 जून को अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी को लेकर भी कोई पोस्ट नहीं की.
काफी समय से ये खबरें आ रही हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. हालांकि, कुछ दिनों पहले राजीव ने इस तरह की खबरों का खंडन किया था. लेकिन अब दोनों का यूं तस्वीरें डिलीट करना नए कयासों को हवा दे रहा है.
हाल ही में चारु ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन लिखा था- नाराज क्यों होते हो, चले जाएंगे बहुत दूर, जरा टूटे हुए दिल के टुकड़े तो उठाने दो.
बता दें कि राजीव और चारु की शादी राजस्थानी और बंगाली रीति रिवाजों से हुई. शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार वाले मौजूद थे.
उनकी शादी की काफी चर्चा हुई थी. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आती है.
वर्क फ्रंट पर चारु असोपा को टीवी शो मेरे अंगने में से काफी नेम-फेम मिला था.