Advertisement

मनोरंजन

ये हैं भोजपुरी फिल्मों के अमिताभ बच्चन, घर में हर साल होती है छठ पूजा

aajtak.in
  • 24 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST
  • 1/6

फिल्म एक्टर रवि किशन को भोजपुरी फिल्मों का अमिताभ बच्चन कहा जाता है. उनका स्टारडम पूर्वांचल में जबर्दस्त है. भले ही रवि किशन ने तमाम शोहरत पा ली हो, लेकिन वे अपनी धार्मिक परंपरा और रीति रिवाजों को नहीं भूले हैं.

  • 2/6

रवि किशन आज भी बड़े उत्साह के साथ छठ पूजा में हिस्सा लेते हैं. पिछली साल वे हैदराबाद में चल रही अपनी फिल्म की शूटिंग छोड़कर विशेष तौर पर छठ पूजा में शामिल होने मुंबई आए थे. उन्होंने जुहू बीच पर सूर्य को अर्घ्य दिया था.

  • 3/6

मुंबई में छठ पूजा के मौके पर पिछले साल हुए कार्यक्रम में रवि किशन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे. उन्होंने भोजपुरी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी थी.

Advertisement
  • 4/6

इस इवेंट की तस्वीरें रवि किशन ने सोशल मीडिया पर भी शेयर कीं. इनके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'छठ के आगे लाखों लोगों का प्यार झुक जाता है  छह के इस महाकुंभ का हिस्सा बनकर मुझे खुशी महसूस होती है.'

  • 5/6

रवि यूपी के जौनपुर में जन्मे हैं. उनके परिवार में आज भी धूमधाम से छठ पूजा की जाती है.

  • 6/6

रवि किशन 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. हिन्दी और भोजपुरी के अलावा वे तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी नजर आए हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement