Advertisement

मनोरंजन

चंकी पांडे की भतीजी अलाना ने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर की ग्लैमरस फोटो

aajtak.in
  • 04 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST
  • 1/22

बॉलीवुड स्टार्स की बेटियां अक्सर चर्चा में रहती हैं, इसी कड़ी में अभिनेता चंकी पांडे की भतीजी अलाना पांडे का नाम भी सामने आ रहा है. देखें, अलाना की बोल्ड तस्वीरें.

  • 2/22

अलाना इन दिनों चर्चा में हैं और इसकी वजह है उनकी बोल्ड तस्वीरें.

  • 3/22

अलाना ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो अपने दोस्त के साथ नजर आ रही हैं.

Advertisement
  • 4/22

खबरों की मानें तो इन तस्वीरों में वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ हैं.

  • 5/22

दोनों की ये तस्वीरें फिलीपीन्स की हैं.

  • 6/22

खबरों की मानें तो इन तस्वीरों में वो अपने बॉयफ्रेंड यूडी जयसिंह के साथ हैं.

Advertisement
  • 7/22

खबरों की मानें तो यूडी नेशनल लेवल के स्विमिंग चैंपियन हैं.

  • 8/22

यूडी फेमिस डिजाइनर मोनिशा जयसिंह के बेटे हैं.

  • 9/22

वहीं अलाना चंकी पांडे के छोटे भाई चिक्की पांडे की बेटी हैं.

Advertisement
  • 10/22

यूडी और अलाना इन दिनों एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं.

  • 11/22

खबरें यह भी हैं कि ये दोनों एक परिवार से अप्रूवल मिलने के बाद एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

  • 12/22

माना जा रहा है कि अलाना बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं.

  • 13/22

उनकी खूबसूरत तस्वीरों को देखकर वैसे उम्मीद की जा सकती है कि वो जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करेंगी.

  • 14/22

नेचर को एन्जॉय करते हुए अलाना.

  • 15/22

देखें, अलाना की खूबसूरत तस्वीरें.

  • 16/22

बिल्ली के साथ खेलते हुए अलाना.

  • 17/22

इस तस्वीर को देखकर लगता है अलाना अपने सभी शूज ट्राई करने के मूड में हैं.

  • 18/22

ग्लैमरस अंदाज में अलाना.

  • 19/22

अपनी दोस्त के साथ अलाना.

  • 20/22

अलाना की यह तस्वीर काफी खूबसूरत है.

  • 21/22

अपनी दोस्त के साथ मस्ती के मूड में अलाना.

  • 22/22

अलाना की एक खूबसूरत तस्वीर.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement