Advertisement

मनोरंजन

चंकी पांडे की बेटी अनन्या ने ‘le Bal’ में किया डेब्यू, देखें PHOTOS

aajtak.in
  • 27 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST
  • 1/7

एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने पेरिस के Bal des Debutantes में डेब्यू किया है. यह इवेंट शनिवार को हुआ था.

  • 2/7

इस इवेंट को ‘le Bal’ भी कहा जाता है. इसमें पुरी दुनिया के 20 लड़के और 20 लड़कियां हिस्सा लेते हैं. सबसे पहला इवेंट 1992 में हुआ था. पूरी दुनिया के प्रभावशाली परिवार के लोग इसमें हिस्सा लेते हैं.

  • 3/7

अनन्या के साथ उनके कजिन अहान पांडे ने भी इसमें हिस्सा लिया था.

Advertisement
  • 4/7

अनन्या ने रिहर्सल में अबू जानी और संदीप खोसला की ब्लैक और गोल्डन ड्रेस पहनी थी.

  • 5/7

पिछले साल अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भी इसमें हिस्सा लेने वाली थीं, लेकिन पेरिस में हुए हमले के बाद उनके पैरेंट्स ने उनका नाम वापस ले लिया था. (चंकी पांडे, मम्मी भावना पांडे और कजिन अहान के साथ अनन्या)

  • 6/7

Le Bal में अभी तक बहुत सी भारतीय लड़कियों ने हिस्सा लिया है. जम्मू कश्मीर की प्रिंसेस अधिश्री सिंह (2009), कापुरतला की शायरा देवी (2011), ईशा अंबानी (2011), मयूरभंज और जैसलमेर की प्रिंसेस अक्षिता, जयती मोदी (2016) ने अभी तक इस इवेंट में हिस्सा लिया है.

Advertisement
  • 7/7

इस साल अनन्या के साथ जयपुर की प्रिंसेस गौरवी कुमारी ने हिस्सा लिया था.


(Pictures: Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement