कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में कॉमेडी कर आपको हंसाने वाले संकेत भोसले असल जिंदगी में एक डॉक्टर हैं. संकेत अभिनेता संजय दत्त की मिमिक्री करने के लिए भी जाने जाते हैं. आगे तस्वीर से जानें कौन हैं संकेत भोसले...
28 साल के संकेत 'द कपिल शर्मा शो' में संजय दत्त की मिमिक्री कर दर्शकों को हंसाते हैं. संकेत डॉक्टर हैं और वो डर्माटोलॉजी पर फोकस कर रहे हैं.
संकेत ने पुणे के नजदीक संगली से अपना एमबीबीएस किया है.
एक वेबसाइट से बात करते हुए संकेत ने बताया कि उनके परिवार के बहुत से लोग डॉक्टर हैं और वो भी उन्हीं में से एक हैं. उनकी छोटी बहन भी डॉक्टर ही हैं.
संकेत के अनुसार उनके पिता सिविल इंजीनियर हैं और मां अपना बिजनेस चलाती हैं.
संकेत का कहना है कि उन्हें हमेशा से एक्टिंग का शौक था. और वो बचपन में भी फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन में भाग लेते थे और उसमें उन्होंने कई इनाम भी जीते.
संकेत अक्सर संजय दत्त से जुड़े पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
इस तस्वीर में संकेत संजय दत्त के स्टाइल में नजर आ रहे हैं.
मिमिक्री के अलावा संकेत एक रेडियो प्रोग्राम 'एंग्री सिंघम एंड भाई की डिजिटल डायरी' भी कर चुके हैं.
संकेत कपिल शर्मा के शो में भी अक्सर लोगों को हंसात नजर आते हैं.
संकेत का कहना है कि वो अक्सर लोगों को हंसाना उन्हें अच्छा लगता है और उनके रिएक्शन को देखने के बाद ही उन्होंने कॉमेडी को चुना है.
इन दिनों संकेत सुगंधा मिश्रा के साथ शो 'वेटिंग लाउंज' को होस्ट कर रहे हैं.