Advertisement

मनोरंजन

कोरोना से डर से इन स्टार्स ने आगे बढ़ाई शादी, एडवांस बुकिंग कराई कैंसिल

aajtak.in
  • 19 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST
  • 1/7

कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण को रोकने की कोशिशों में दुनिया भर में जनजीवन प्रभावित हुआ है. उन सभी जगहों को बंद किया जा रहा है जहां लोग एक साथ इकट्ठे हो सकते हैं और लोगों से लगातार ये रिक्वेस्ट की जा रही है कि किसी भी बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं करें. इसी एहतियात को ध्यान में रखते हुए टीवी एक्टर टीना फिलिप और निखिल शर्मा ने अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ा दी है.

महामारी का रूप ले चुके COVID-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है और ऐसे में इन स्टार्स ने भी शादी कुछ वक्त तक पोस्टपोन करने का ही फैसला किया है.

  • 2/7

टीना ने कहा, "हम दो तरह की शादियां करने के बारे में प्लानिंग कर रहे थे. मुंबई में क्रिश्चयन वेडिंग और फिर हरिद्वार में हिंदू रीति रिवाजों से शादी."

  • 3/7

बता दें कि टीना और निखिल की ये दोनों शादियां क्रमशः 4 और 5 अप्रैल को होनी थीं. इन शादियों में अमेरिका और लंदन में रहने वाले टीना के रिश्तेदारों को भी शिरकत करनी थी.

Advertisement
  • 4/7

टीना ने बताया, "हमने शादी की तारीख आगे बढ़ा दी है. मैंने सुना है कि कुछ कपल्स सिर्फ अपने माता-पिता की मौजूदगी में शादी कर रहे हैं. बाकी जश्न को आगे की तारीखों पर शिफ्ट किया जा रहा है."

  • 5/7

फिलिप ने कहा कि दुर्भाग्य से वो इस विकल्प को भी नहीं आजमा सकते क्योंकि उनके माता-पिता भी लंदन में रह रहे हैं और उन्हें भारत आने की अनुमति अभी नहीं मिलेगी.

  • 6/7

फिलिप ने बताया कि उन्होंने तय तारीखों के हिसाब के होटल के कमरे और बाकी चीजें बुक कर ली थीं. हालांकि अच्छी बात ये है कि ज्यादातर चीजों को आगे की तारीखों पर सेटल करने के लिए मान गए हैं.

Advertisement
  • 7/7

टीना ने कहा, "मैं और निखिल इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सगाई के बाद हमने 8 महीने इंतजार किया ताकि चीजों को अच्छे से प्लान किया जा सके. मुझे मेरे माता-पिता से भी मिलने का इंतजार है."

टीना ने बताया कि उन्हें इस बात का भी काफी अफसोस है कि बहुत सी फ्लाइट टिकटें कैंसिल करनी पड़ी हैं. बता दें कि टीना और निखिल की शादी काफी धूमधाम से होने वाली है.

(Image Source: Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement