Advertisement

मनोरंजन

कोरोना पर क्या झूठ बोल रही हैं कनिका? सिंगर पर इन बातों से उठ रहे सवाल

aajtak.in
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड की दिग्गज प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर के जब कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई तो उनकी बिल्डिंग में रह रहे लोगों से लेकर उन सभी लोगों के हाथ-पांव फूल गए जिनसे कनिका लंदन से वापस आने के बाद मिली थीं. कनिका कपूर और उनके पूरे परिवार को अब आइसोलेशन में रखा गया है और जल्द ही उनके परिवार से सभी सदस्यों की जांच की जाएगी. हालांकि कनिका और उनके पिता के बयानों को सुनने के बाद कई सवाल ऐसे हैं जिनसे ये शक लगातार गहरा रहा है कि क्या कनिका कपूर मीडिया और अपने फैन्स से झूठ बोल रही हैं.

  • 2/7

कनिका को कैसे मिला एयरपोर्ट से एग्जिट?
कनिका कपूर जब लंदन से वापस लौटीं तो उनका कहना है कि उस वक्त कोरोना को लेकर ऐसा कोई खास माहौल नहीं था. उन्होंने एयरपोर्ट पर रोका नहीं गया न ही किसी तरह की आइसोलेशन संबंधित सलाह दी गई. खबर ये है कि कनिका एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ को चकमा देकर निकल आई हैं, हालांकि उन्होंने आजतक से बातचीत में इससे इनकार किया है. कनिका का ये कहना कि एयरपोर्ट पर वो सभी टेस्ट पास कर गईं और उन्हें नहीं रोका गया कई सवाल प्रशासन और खुद कनिका के बारे में खड़े करता है.

  • 3/7

लंदन में कहीं नहीं पढ़ी कोरोना की वार्निंग?
कनिका कपूर लंदन से वापस लौटी हैं और आज तक से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें कहीं पर भी ऐसा कुछ नहीं पता चला कि विदेश से भारत आने पर आइसोलेट होकर रहना है. ऐसे में जब पूरी दुनिया कोरोना के कहर से कांप रही है, तब लंदन में रहकर आने पर भी कनिका का ये कहना कि उन्हें इस बात का बिलकुल अंदाजा नहीं लगा. ये जाहिर तौर पर शक पैदा करता है.

Advertisement
  • 4/7

नहीं मेल खा रहे बाप-बेटी के बयान
सबसे दिलचस्प कनिका कपूर और उनके पिता की आज तक से बातचीत के हिस्से हैं जिनमें एक तरफ कनिका कपूर के पिता ने ये बताया कि उनकी बेटी विदेश से आने के बाद 3-4 पार्टियों का हिस्सा बनी हैं और अब तक तकरीबन 400 लोगों से मिल चुकी हैं. वहीं दूसरी तरफ जब खुद कनिका ने आज तक से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि उनके पिता ऐसा कह ही नहीं सकते. ऐसा कैसे हो सकता है. मैं मुश्किल से 30 लोगों से वापस आने के बाद मिली हूं.

  • 5/7

उल्टा चोर कोतवाल को डांटे
कनिका ने आज तक से बातचीत में आइसोलेशन में उनके साथ डॉक्टरों के बर्ताव पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि डॉक्टर उनसे ठीक से बर्ताव नहीं कर रहे हैं. वो उन्हें डांट रहे हैं और कह रहे हैं कि वो फर्जीवाड़ा करके जांच से निकल आई हैं. कनिका स्वास्थ्य विभाग के काम और उनके काम करने के तरीकों पर ही उल्टी सवाल उठाती नजर आईं.

  • 6/7

दोस्तों को नहीं था लंदन वापसी का मालूम
कनिका कपूर से जब पूछा गया कि जब उन्हें पता था कि दुनिया भर में एक खतरनाक बीमारी फैल रही है तो ऐसे में उन्होंने लंदन से लौटने के बाद अपने दोस्तों से मुलाकात क्यों की और क्यों उन्हें ये नहीं बताया कि उन्हें फ्लू के सिंपटम हैं. इस पर कनिका ने कहा कि जैसे ही उन्हें फ्लू के लक्षण नजर आने लगे उन्होंने सभी को बता दिया था. सवाल ये है कि अगर कनिका लंदन से लौटी थीं तो वह सबसे मिलने गई ही क्यों?

Advertisement
  • 7/7

(Image Source: Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement