Advertisement

मनोरंजन

कोरोना कमांडो के सम्मान में तालियां बजाते हुए छलके सपना चौधरी के आंसू

aajtak.in
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST
  • 1/6

22 मार्च का दिन कई मायनों में हमेशा याद रखा जाएगा. पहली बार देश ने अनुशासन दिखाते हुए इतने बड़े स्तर पर खुद कर्फ्यू लगाया भी और उसका पालन भी किया. शाम को पूरे देश ने कोरोना कमांडो को सलाम भी किया. आम इंसान के अलावा बॉलीवुड ने भी थाली और ताली बजा कर डॉक्टरों और पुलिसवालों का उत्साह बढ़ाया. इसी कड़ी में सपना चौधरी का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है.

  • 2/6

सपना चौधरी को हर बार सिर्फ जोरदार डांस करते हुए देखा होगा. लेकिन इस वीडियो में उनका दूसरा ही रूप देखने को मिल रहा है. सपना अपने घर की बॉलकोनी से बाहर आकर तालियां बजाती दिख रही हैं.

  • 3/6

पूरे देश के लिए तो वो 5 मिनट काफी खास थे, इसके अलावा सपना भी खासा भावुक हो गई थीं. उनकी आंखों से छलक रहे आंसू इस बात की गवाही दे रहे हैं कि वो कोरोनो कमांडो के काम से तो खुश हैं ही, इसके अलावा देश का जज्बा भी उन्हें रास आ रहा है.

Advertisement
  • 4/6

वीडियो में सपना के अलावा और भी कई सारे लोग दिख रहे हैं जो घर से बाहर निकल कर कोरोना कमांडो को ट्रिब्यूट दे रहे हैं. पूरे वीडियो में घंटी और तालियों गड़गड़ाहट सुनाई पड़ रही है.

  • 5/6

खुद सपना ने भी ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- बुरे समय में भी कुछ अच्छाई होती है. गर्व है हमें एकता और अखंडता पर. सपना का ये अंदाज, उनका ये भावुक होना फैंस के दिल को छू रहा है. कोई उन्हें क्यूट बता रहा है तो कोई उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.

  • 6/6

बता दें कि ऐसी खबरें आई थीं कि सपना चौधरी ने गुपचुप तरीके से हरियाणा के वीर साहू से सगाई कर ली थी. वो उन से बहुत जल्द शादी भी कर सकती हैं. सपना वीर को लंबे समय से जानती हैं. दोनों पहली बार एक अवॉर्ड शो में मिले थे.


(INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement