कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित चल रही हैं. इस समय डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. लेकिन अपनी लापरवाही के चलते उन पर कई आरोप लगाए गए हैं. कनिका पर कानूनी कार्रवाई भी होने वाली है. आज जिस कनिका कपूर की इतनी फजीहत हो रही है, उन्होंने अपने करियर में काफी नाम कमाया है.
कनिका कपूर ने साल 2012 में बतौर प्लेबैक सिंगर अपना पहना गाना गाया था. कनिका का गाना जुगनी जी ने औसत प्रदर्शन किया था. उस गाने के जरिए कनिका को वो शुरुआत नहीं मिली जिसकी उनको उम्मीद थी.
लेकिन फिर साल 2014 में उनकी सिंगिंग करियर ने उड़ान भरी. उन्होंने अपने करियर का पहला सुपरहिट गाना दिया. हम बात कर रहे हैं रागिनी एमएमएस 2' के गाने बेबी डॉल की जो उस साल का सबसे बड़ा हिट गाना साबित हुआ.
इसके बाद कनिका ने पीछे मुडकर नहीं देखा और कई बेहतरीन गाने गाए. कनिका के हर गाने पर लोग थिरकने को मजबूर हो गए. इसी कड़ी में कनिका ने चिट्टियां कलाइयां' और 'लवली' जैसे गानों को भी अपनी आवाज दीं. ये दोनों गाने हमेशा के लिए लोगों के दिल में बस गए.
लेकिन कनिका कपूर ने जितनी सफलता अपने करियर में पाई, वैसा कमाल वो अपनी निजी जिंदगी में नहीं कर पाईं. मात्र 18 साल की उम्र में कनिका ने राज चंडोक से शादी कर ली थी. उन्हें राज के साथ तीन बच्चे हुए. जब कनिका का परिवार बसता दिख रहा था, तभी उनकी डिवोर्स की खबर सामने आ गई. कनिका और राज अलग हो गए.
कनिका ने एक बार अपना दर्द बयां करते हुए बताया था- जब आपके पास पैसे नहीं होते हैं और आपका तलाक भी हो जाता है. वकील भी आपका अच्छी तरह इस्तेमाल करता है. आपके बच्चों को स्कूल से निकाल दिया जाता है क्योंकि फीस जमा नहीं की होती. ऐसी परिस्थिति में जिंदगी खत्म करने जैसे विचार आते हैं.