लॉकडाउन के चलते हर कोई अपने घर में कैद है. लोग घर में बैठे बोर हो रहे हैं. लेकिन इस बीच एक्टर सुमीत व्यास और एकता कौल के घर में खुशियों ने दस्तक दी है. पिछले महीने ही एकता कौल ने बताया था कि वो मां बनने वाली हैं.
अब हाल ही में फिर सुमीत और एकता के घर खुशियों का मौका आया है. एकता की वर्चुअल गोद भराई की गई है. खुद एकता ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
अपनी वर्चुअल गोद भराई की फोटोज एकता ने शेयर की हैं. उन्होंने एक खूबसूरत पोस्ट भी लिखा है. एकता लिखती हैं- इस तरीके से वीडियो कॉल पर मेरी गोद भराई हुई. जब मुझे लग रहा था कि अब तो हो ही नहीं पाएगी, तब सभी ने मिलकर वीडियो कॉल के जरिए गोद भराई कराई. अपने परिवार और दोस्तों को इस मौके पर साथ देखकर खुश हो गई.
फोटो में एकता ने खूबसूरत चुनरी डाल रखी है. वही सुमित भी उनके साथ बैठे हैं. दोनों की क्यूट जोड़ी फैंस को काफी खुश कर रही है.
बता दें कि बीते कुछ दिनों से एकता अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर कर रही हैं. उनकी हर फोटो खूब वायरल हो रही है और फैंस उन्हें बधाइयां देते नहीं थक रहे.
एकता और सुमीत साल 2018 में शादी के बंधन में बंध गए थे. एक तरफ सुमीत परमानेंट रूममेट्स में मिकेश के रोल से फेमस हुए थे तो वही एकता लंबे समय से टीवी सीरियल्स में काम कर रही हैं.
(INSTAGRAM)