Advertisement

मनोरंजन

जनता कर्फ्यू के बीच सिद्धार्थ ने रखी पार्टी, वेन्यू सुन हो जाएंगे हैरान

aajtak.in
  • 22 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • 1/7

देश में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है. सड़के खाली हैं और लोग घर के अंदर समय बिता रहे हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स भी लोगों से जनता कफर्यू का पालन करने की अपील कर रहे हैं. लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला की एक इंस्टाग्राम स्टोरी से हर कोई हैरान रह गया है.

  • 2/7

जब पूरा देश कोरोना के प्रकोप से परेशान है और हर कोई खुद को क्वारनटीन में रखने की कोशिश कर रहा है. ऐसे वक्त में सिद्धार्थ शुक्ला लोगों को पार्टी के लिए इनवाइट कर रहे हैं. इस पार्टी का इंविटेशन कार्ड उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया है.

  • 3/7

अब इससे पहले कि आप सिद्धार्थ शुक्ला पर बरस पड़े, आपको बता दें कि सिद्धार्थ असल में कोई पार्टी नहीं कर रहे हैं बल्कि वो अलग अंदाज में सभी से अपने घर में रहने की अपील ही कर रहे हैं. सिद्धार्थ सभी से कह रहे हैं कि वो जनता कफर्यू का पालन करें.

Advertisement
  • 4/7

सिद्धार्थ ने इनविटेशन में लिखा है- आप सभी का पार्टी में हार्दिक स्वागत है. वेन्यू- आपका घर. समय- सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक. अब सिद्धार्थ का ये स्टाइल सभी का दिल जीत रहा है. उन्होंने बड़े ही अनोखे अंदाज में लोगों तक ये जरूरी संदेश पहुंचा दिया है.

  • 5/7

सिद्धार्थ खुद कोई पार्टी नहीं कर रहे हैं बल्कि सभी की भलाई के लिए घर पर रहने की अपील कर रहे हैं. सिद्धार्थ के स्टोरी पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर #PauseForACause ट्रेंड कर रहा है.

  • 6/7

वैसे बता दें कि सिद्धार्थ ने कई सोशल मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी से रखी है. उन्होंने निर्भया मुद्दे पर भी बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि सिर्फ दोषियों को फांसी देने से कुछ नहीं होगा, बल्कि लोगों की मानसिकता बदलने की भी जरूरत है.

Advertisement
  • 7/7

सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस सीजन 13 जीता था. शो में उनकी जर्नी बेहतरीन रही थी और उन्होंने लाजवाब गेम का नमूना पेश किया था. फैंस ने गेम के दौरान उनके हर अंदाज को खूब पसंद किया था.

(INSTAGRAM)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement